20MP फ्रंट कैमरा व 4GB रैम वाले स्मार्टफोन पर 2200 रुपए कैशबैक

|

टेक्नो मोबाइल ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Tecno Camon i Click लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया है। इस फोन का कैमरा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी सपोर्ट के साथ आता है। कैमॉन i Click स्मार्टफोन को भारत में 13,999 रुपए में पेश किया गया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा ये स्मार्टफोन पूरे देश में मौजूद सभी रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के लिए टैक्नो कैमॉन ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के साथ हाथ मिलाया है।

20MP फ्रंट कैमरा व 4GB रैम वाले स्मार्टफोन पर 2200 रुपए कैशबैक

इस करार में वोडाफोन कैमॉन i Click स्मार्टफोन की खरीब पर 2200 रुपए कैशबैक दे रही है। इसके अलावा इस फोन पर तीन महीनों के लिए वोडाफोन प्ले ऐप पर सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही वोडाफोन इस स्मार्टफोन पर 111 पॉलिसी दे रही है। जिसमें कंपनी इस फोन पर 100 दिन की रिप्लेसमेंट वॉरंटी, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक महीने की अतिरिक्त वॉरंटी दे रही है।

टेक्नो कैमॉन i Click की डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मार्केट में मौजूद ट्रेंड को फॉलो करते हुए थिन साइड बैजल और बिना फिजिकल बटन के पेश किया है। ये फोन शैंपेन गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में आता है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो इस फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।

टेक्नो कैमॉन i Click स्मार्टफोन में 6 इंच का HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720x1440 पिक्सल है और इसका ऑसपेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन की डिसप्ले को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3750mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 420 घंटे के स्टैंडबाय टाइम, 30 घंटे की कॉलिंग कैपेसिटी, 23 घंटे की बैटरी लाइफ, 11 घंटे वेब ब्राउजिंग, 13 घंटे वीडियो प्लेबैक और 9 घंटे की गेमिंग क्षमता के साथ आती है।

टेक्नो कैमॉन i Click स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P23 MTK6763 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Hi OS सॉफ्टवेयर पर बेस्ड है।

WhatsApp Tricks in Hindi : वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो कैमॉन i Click स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो 4X फ्लैश सपोर्ट और f/1.8अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो f/2.0 अपर्चर, डुअल LED फ्लैश और स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है। इस फोन का कैमरा AI क्षमता के साथ आत है, जिसमें ब्यूटी, AI ऑटो सीन डिटेक्शन, AI बॉकै, सुपर पिक्सल, पैनॉरमा मोड, वीडियो चैट विद एडजस्टेबल फ्लैश लाइट आदि फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tecno Camon i Click With 20MP AI Selfie Camera launched in india at rs 13,999 and vodafone offering rs 2200 cashback on this smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X