7,499 रुपए में लॉन्च हुआ 13MP कैमरा व 3050mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो मोबाइल्स ने शुक्रवार को भारत में अपना लेटेस्ट फोन Tecno Camon i Sky लॉन्च कर दिया है।

 

कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया है और भारत में इसकी कीमत 7,499 रुपए है। टेक्नो के इस फोन के खास फीचर की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।

 

ये सेंसर फोन के साइड पैनल पर दिया है। आइए जानते हैं इस फोन में क्या है खास और क्या है इसके फीचर्स और स्पेक्स।

7,499 रुपए में लॉन्च हुआ 13MP कैमरा व 3050mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

टेक्नो कैमॉन i स्काई में 5.45 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले दिया है, जो 960 x 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर और डुअल-LED फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

टेक्नो के इस फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर दिया है। रैम की बात करें, तो ये 2GB है और इंटरनल स्टोरेज 16GB का है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Tecno Camon I First Impression (HINDI)

पावर बैकअप के लिए टेक्नो मोबाइल्स ने अपने टेलेस्ट फोन में 3,050mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो ये 4G VoLTE, USB OTG सपोर्ट, GPS, वाई-फाई, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, 3.5 एमएम हैडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये फोन देश भर में सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
TECNO Mobile on Thursday launched a new “Camon i Sky” smartphone in India for Rs 7,499.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X