13MP कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले के साथ Tecno Camon I लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए

By Agrahi
|

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक और चाइना कंपनी की एंट्री हो चुकी है. इस नई कंपनी का नाम है Tecno Mobile और कंपनी ने भारत में अपना बजट रेंज स्मार्टफोन Tecno Camon I भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की खासियत है इसका फुल व्यू डिस्प्ले. यह फोन edge-to-edge डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें बेज़ल लेस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. साथ ही इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है. इस फोन को कंपनी ने तीन रंगों में लॉन्च किया है. इसमें आपको शैम्पेन गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और सिटी ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे.

 
13MP कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले के साथ Tecno Camon I लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए

इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डिसेंट स्पेक्स दिए गए हैं. Camon I के टक्कर में भारत में जो स्मार्टफोन पहले से मौजूद हैं उनमें श्याओमी रेड्मी Y1, रेड्मी नोट 4 और Moto E4 plus.चाइना के इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन चैनल के जरिए भारत में होगी.

 

स्पेसिफिकेशन

Tecno Camon I स्मार्टफोन 5.65 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है, इसमें फुल व्यू डिस्प्ले है और यह HD+ रेजोल्यूशन 1440*720 पिक्सल डिलीवर करता है. फोन के डिस्प्ले में 2.5D कर्व्ड ग्लास टॉप पर दिया है, जिससे डिस्प्ले की प्रोटेक्शन बढ़ती है. फोन में पॉवर 1.3GHz क्वाड कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर से मिलती है. इसमें माली T760 GPU भी दिया गया है.
इस नए बजट स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी है. साथ ही इस फोन का प्लस पॉइंट है कि यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के साथ आता है, जिसकी मदद से इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB तक बढ़ा सकते हैं.

फोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Tecno Camon I में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में क्वाड LED फ़्लैश और PDAF है. इसके साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी 13MP का है. फोन में 3,050mAh बैटरी दी गई है. फोन में एंड्रायड 7.0 नॉगट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, 3.5mm audio jack, GPS, dual sim और माइक्रो USB पोर्ट.

अब बात करते हैं फोन की कीमत की, तो भारत में इस फोन को 8,999 रुपए में लॉन्च किया है. इस फोन में तीन कलर आपको मिलेंगे और ऑफलाइन इस फोन की सेल होगी.

 
Best Mobiles in India

English summary
One more China smartphone maker has entered India market with a budget range smartphone. This smartphone comes with full view display and 13MP camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X