Tecno ने पेश किया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन, कीमत है बस

|
Tecno ने पेश किया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन, कीमत है बस

Tecno Phantom X2 Pro 5G: दूसरे स्मार्टफोन की तरह अब Tecno भी भारत में अपने पैर पसार रहा है और इसके साथ ही Tecno ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है कंपनी के मुताबिक यह हैंडसेट दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें रिट्रेक्टेबल पोर्ट्रेट लेंस है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस होने वाला पहला स्मार्टफोन भी है।

 

Samsung Galaxy A14 और Galaxy A23 5G भारत में हुए लॉन्च, जान लें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछSamsung Galaxy A14 और Galaxy A23 5G भारत में हुए लॉन्च, जान लें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Tecno Phantom X2 Pro 5G: Price and Availability

टेक्नो ने फैंटम एक्स2 प्रो 5जी (Tecno Phantom X2 Pro 5G) को 49,999 रुपये में लॉन्च किया है और इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। हैंडसेट की बिक्री 24 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी, जिसमें अमेज़न इंडिया की वेबसाइट भी शामिल है।

 

Oppo A78 5G की भारत में हुई मुंह दिखाई, कीमत 20,000 रुपये से भी कमOppo A78 5G की भारत में हुई मुंह दिखाई, कीमत 20,000 रुपये से भी कम

इसके साथ ही Tecno स्मार्टफोन एक्सचेंज पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट, 12 महीने की मुफ्त अमेज़न प्राइम मेंबरशिप और अमेज़न से फोन खरीदने पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है। रिटेल ऑफर में पहले 600 ग्राहकों के लिए मुफ्त टेक्नो गिफ्ट हैम्पर और नो-कॉस्ट ईएमआई शामिल है।

Realme 10 4G भारत में हो गया है अपनी पहली सेल के लिए उपलब्धRealme 10 4G भारत में हो गया है अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध

Tecno Phantom X2 Pro 5G: Specifications

हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच FHD फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है। Tecno Phantom X2 Pro 5G में 5160mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 25 दिनों का स्टैंडबाय देने का दावा करती है। हैंडसेट 45W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जिसे 20 मिनट के चार्ज में 50% चार्ज देने के लिए रेट किया गया है।

Flipkart Big Saving Days Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है टॉप डील्सFlipkart Big Saving Days Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है टॉप डील्स

टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो एक 5जी स्मार्टफोन है जिसमें दुनिया का पहला रिट्रैक्टेबल पोर्ट्रेट लेंस है। इसमें 50MP+50MP+13MP का रियर कैमरा सेटअप है। यह डिवाइस दुनिया के पहले 4nm डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB LPDDR5 रैम और UFS 3.1 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फैंटम एक्स2 प्रो 5जी में मार्स ऑरेंज वैरिएंट में दुनिया का पहला रिन्यूएबल फाइबर बैक कवर भी है, जो हिंद महासागर में पाई जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों से बना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tecno Phantom X2 Pro 5G: Like other smartphones, now Tecno is also spreading its foot in India and with this, Tecno has launched its flagship smartphone, according to the company, this handset is the world's first smartphone with a retractable portrait lens. Furthermore, this smartphone is also the first smartphone to be equipped with the MediaTek Dimensity 9000 chipset.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X