आपके चोरी हुए मोबाइल का मिसयूज रोकेगा सरकार के ये सिस्टम

|

हममे से ज्यादातर लोगों ने कभी न कभी मोबाइल चोरी होने या गुम होने जैसी स्थिति का सामना किया होगा। ज्यादातर चोर किसी मोबाइल को चुराकर सबसे पहले उसका सिम कार्ड और मैमोरी कार्ड निकाल देते हैं और उसके बाद उस मोबाइल को सैकेंड हैंड के तौर पर बेच देते हैं।

चोरी किए मोबाइल को बेचने का एक बड़ा सर्किल है, जिसमें लोग इन मोबाइल को खऱीदते और बेचते हैं। अब सरकार ने आपके चोरी हुए मोबाइल का दुरुपयोग रोकने के लिए एक सिस्टम पेश किया है।

आपके चोरी हुए मोबाइल का मिसयूज रोकेगा सरकार के ये सिस्टम

चोरी किए मोबाइल को इस्तेमाल रोकने के लिए दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र ने एक सिस्टम तैयार किया है। ज्यादातर मामलों में चोरी किए मोबाइल का आईएमईआई नबंर बदलकर उसे बेच देते हैं, लेकिन इस सिस्टम में चोरी हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलकर इस्तेमाल करने की कोशिश की तो स्मार्टफोन बेकार हो जाएगा।

दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट) ने मोबाइल डिवाइस रजिस्टर-एमईआर सिस्टम तैयार किया है, जिसमें चोरी किए मोबाइल को आसानी से ट्रेक किया जा सकेगा। फिलहाल इस सिस्टम का ट्रायल महाराष्ट्र में चल रहा है और ट्रायल पूरा होते ही ये सिस्टम पुलिस तक पहुंचा दिया जाएगा।

बता दें कि इस सिस्टम के जरिए सरकार स्मार्टफोन की चोरी की घटनाओं को रोकना चाहती है और क्योंकि इस सिस्टम के आने के बाद स्मार्टफोन सिर्फ एक खिलौना बनकर रह जाएगा और मोबाइल की चोरी में कमी आएगी। इसके अलावा मोबाइल ट्रेकिंग के जरिए पुलिस मोबाइल चोरों तक आसानी से पहुंच सकेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Centre for Development of Telematics (C-DoT) will help the telecom department set up a mobile tacking system, which will maintain an IMEI data base across operators.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X