टेलिकॉम ऑपरेटर्स को नहीं पच रही सस्ती कॉल्स..!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग इन दिनों कॉलिंग और मेसेजिंग के लिए ज्यादातर एप्स का पर ही निर्भर होते हैं। आज हर चीज, हर काम के लिए एक एप उपलब्ध है। बस इन एप्स को डाउनलोड करो और सेवाओं का लाभ उठाओ।

 

हाइक मैसेंजर एप अब 8 भारतीय भाषाओं को करेगी सपोर्ट..!हाइक मैसेंजर एप अब 8 भारतीय भाषाओं को करेगी सपोर्ट..!

टेलिकॉम ऑपरेटर्स को नहीं पच रही सस्ती कॉल्स..!

कई सारी कॉलिंग और मेसेजिंग एप अच्छे ऑफर्स पेश कर रही हैं। एप्स द्वारा दी जा रही सस्ती कॉल्स के ऑफर सभी उपभोक्ताओं को पसंद आ रहे हैं और वे इनका लाभ भी उठ आरहे हैं। लेकिन अब लगता है टेलिकॉम ऑपरेटरों को यह बात पच नहीं रही।

 
टेलिकॉम ऑपरेटर्स को नहीं पच रही सस्ती कॉल्स..!

ये 5 टिप्स फॉलो करें, फ़ोन में दौड़ने लगेगा जीपीएस..!ये 5 टिप्स फॉलो करें, फ़ोन में दौड़ने लगेगा जीपीएस..!

दरअसल टेलिकॉम ऑपरेटर इन कम लागत वाली कॉलिंग एप्स के खिलाफ एक जुट हुए हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि वह इस मामले की समीक्षा कर रहा है और उनकी चिंता को दूर करने के लिए उचित कार्रवाई करेगा।

ये 5 सिंपल स्टेप्स बचा सकते हैं मोबाइल इंटरनेट डाटा..!ये 5 सिंपल स्टेप्स बचा सकते हैं मोबाइल इंटरनेट डाटा..!

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल रिंगो की सेवा पर एक दिसंबर को दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में चिंता जता चुके हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
telecom operators are worried due to low cost calling apps. People are using these apps for calling and messaging. which can be a loss for telecom operators. Trai has said they will take care of this matter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X