सोशल मीडिया का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे आतंकी

|

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अहम शहर मेरठ में आईएसआई एजेंट आसिफ अली की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ के शिकंजे में आए भारतीय सेना के जवान सुनीत कुमार ने जो खुलासे किए हैं, उससे साफ जाहिर है कि आतंकी खुलकर सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहे हैं। लड़कियों के नाम से 'फेक प्रोफाइल' तैयार कर यूजर्स को फंसाया जाता है। सुनीत के मामले में सामने आए ऐसे तथ्यों ने फिर अलर्ट किया है। खासकर पाकिस्तानी लड़कियों के नाम से बने फेसबुक आईडी से सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

पढ़ें: सड़कों पर बनाए पहाड़ और झरने, जिसमें रोज डूब रहे हैं लोग

दरअसल पश्चिमी उप्र में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और आंतकी गतिविधियों के मामले लगातार सामने आए हैं। करीब 14 वर्ष पहले जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए पश्चिमी उप्र के ही सहारनपुर में पांच विदेशी नागरिकों को बंधक बनाने की घटना सामने आयी थी। इसके अलावा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में शाहिद इकबाल भट्टी उर्फ देवराज सहगल भी सहारनपुर से पकड़ा गया था।

5 चीजें जो आपको फेसबुक में नहीं पोस्‍ट करनी चाहिए

लोकेशन

लोकेशन

कभी भी फेसबुक में अपनी लोकेशन न शेयर करें अक्‍सर लोग एयरपोर्ट या फिर किसी होटल में होते हें तो वे तुरंत अपनी लोकेशन फेसबुक में शेयर कर देते हैं हां इसके बदल अपने जानने वालों को फोन पर अपनी लोकेशन बता दें, पूरी दुनियां को बताने क्‍या जरूरत है।

महंगा सामान

महंगा सामान

अगर आपने कोई नया गैजेट खरीदा है तो जाहिर सी बात है उसकी खुशी आपको होगी लेकिन उसे फेसबुक में शेयर करने की क्‍या जरूरत है इस बात पर जरा गौर करिएगा। मान लीजिए आपने 30 हजार का कोई नया फोन खरीदा और तुरंत उसे फेसबुक में अपडेट कर दिया तो जरा सोंचिए कई लोगों के मन में आपके लिए ईष्‍या आ सकती है।

सजेशन
 

सजेशन

काफी लोगों को ये बात परेशान करती है कि आखिरी दोस्‍तों को सजेस्‍ट करना कहां की अकलमंदी हैं दोस्‍त अगर सजेशन से बनाए जाएं जो दोस्‍त कैसे। इसलिए कभी भी किसी दोस्‍त को किसी दूसरे दोस्‍त के लिए फेसबुक में सजस्‍ट न करें।

ऐप शेयरिंग

ऐप शेयरिंग

माना फेसबुक में कई एप्‍लीकेशन दी गईं हैं लेकिन जबरजस्‍ती किसी ऐसे व्‍यक्ति को वो एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने की सलाह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। मै ये इसलिए कह रहा हूं क्‍योंकि मेरे फेसबुक पर्सनल प्रोफाइल में रोज ढेरों एप्‍लीकेशनों की रिक्‍वेस्‍ट आती रहती है जिसकी वजह से अब रिक्‍वेस्‍ट ऑप्‍शन मुझे ब्‍लॉक करना पड़ा है। ऐसा दूसरों के साथ न हो इसलिए किसी भी एप्‍लीकेशन को फेसबुक में सजेस्‍ट न करें।

लाइक

लाइक

कुछ लोगों को हर पेज और पोस्‍ट लाइक करने की आदत होती है, आप कोई भी वेबसाइट ओपेन करें उसमें फेसबुक लाइक और दूसरी सोशल नेटवर्क साइटों के ऑप्‍शन हमेशा सामने ही रहते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि झट से आप बिना सोंचे समझे उसे लाइक मार दें। केवल उसी पोस्‍ट और साइट को लाइक करें जिसे आप पसंद करें न कि हर चीज लाइक मारे।

 
English summary
The study revealed that terror groups use social media platforms like Twitter, Facebook, YouTube and internet forums to spread their messages and recruitment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X