लाखों कमाना चाहते हैं तो इन आईटी फ़ील्ड्स में बनाएं करियर..!

By Agrahi
|

जहां देश में बेराजगारी बढ़ रही है वहीं कई कंपनियों को नौकरी के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं, ये हम नहीं आकड़े बोल रहे हैं। आज जिसे देखों एमबीए, बीटेक की डिग्री लेकर कंपनियों के चक्‍कर काट रहा है ऐसे में आपको चाहिए समय के साथ उस कोर्स का चुनाव करें जिसकी मार्केट में डिमांड हों। आईटी सेक्‍टर की बात करें लाखों की सैलरी पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ सहीं कोर्स भी जरूरी है।

ये हैं असली सुपरमैन, इनकी ताकत से साइंटिस्ट भी हैं हैरान..!ये हैं असली सुपरमैन, इनकी ताकत से साइंटिस्ट भी हैं हैरान..!

हम आपको आज 10 ऐसे आईटी कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी दुनियाभर में काफी डिमांड है साथ ही इन कोर्स को करने के बाद आप देश ही नहीं बल्‍कि विदेशों में भी जॉब पा कर सकते हैं।

इन ट्रिक्स से रखें अपने गैजेट्स का ध्यान..!इन ट्रिक्स से रखें अपने गैजेट्स का ध्यान..!

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डिजाईन करते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने पर आप 130,000 डॉलर तक कम सकते हैं।

यूएक्स डिज़ाइनर

यूएक्स डिज़ाइनर

यूएक्स डिज़ाइनर सॉफ्टवेयर की दिखावट और फील पर काम करते हैं। इनकी सैलरी लगभग 91,800 डॉलर तक हो सकती है।

क्यूए मैनेजर

क्यूए मैनेजर

क्वालिटी एश्योरेंस इंजिनियर सॉफ्टवेयर को टेस्ट करते हैं और देखते हैं कि वो उस तरह काम कर रहा है जैसे उसे करना चाहिए या नहीं।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
 

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को मैनेज करना इनका काम होता है। यह 135 डॉलर तक कमाते हैं।

एनालिटिक्स मैनेजर

एनालिटिक्स मैनेजर

एनालिटिक्स मैनेजर टेक फील्ड में एक अच्छा विकल्प है, इनकी सैलरी लगभग 105 डॉलर होती है।

सॉफ्टवेयर इंजिनियर

सॉफ्टवेयर इंजिनियर

ये कंप्यूटर प्रोग्रामर होते हैं। इनकी सैलरी 95,000 डॉलर तक हो सकती है।

प्रोडक्ट मेनेजर

प्रोडक्ट मेनेजर

ये प्रोजेक्ट के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या प्रोडक्ट डेवलपमेंट को मैनेज करते हैं। इनकी सैलरी लगभग 106,680 डॉलर होती है।

मोबाइल डेवलपर

मोबाइल डेवलपर

मोबाइल डेवलपर भी एक अच्छी और आकर्षक प्रोफाइल है। ये करीब 90 डॉलर तक कमाते हैं।

सोल्यूशन आर्किटेक्ट

सोल्यूशन आर्किटेक्ट

सोल्यूशन आर्किटेक्ट बड़े आईटी सिस्टम के डिजाईनिंग देखेत हैं, इनकी सैलरी 119,500 डॉलर कमाते हैं।

डाटा साइंटिस्ट

डाटा साइंटिस्ट

इन दिनों कंपनियां ज्यादा से ज्यादा डाटा कलेक्ट करती हैं। डाटा साइंटिस्ट इसी के इंचार्ज होते हैं। इनकी सैलरी 116,840 डॉलर तक कमाते हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

इस फोन के लिए 5 दिन में 3 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण..!इस फोन के लिए 5 दिन में 3 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण..!

'कम कीमत' और 'ज्यादा बैटरी लाइफ' वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन..!'कम कीमत' और 'ज्यादा बैटरी लाइफ' वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन..!

सफल लोगों ने ऑफिस में कभी नहीं की ऐसी गलतियां..!सफल लोगों ने ऑफिस में कभी नहीं की ऐसी गलतियां..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट या लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Don't do something that has no benefits in future. here are some tech job you can make career in.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X