ये है सबसे बेस्ट टेलीकॉम मोबाइल ऐप

|

डिजिटल पेमेंट ने हमारी लाइफ काफी आसान कर दी है। इसने लोगों के शॉपिंग औऱ खरीदारी का तरीका बदल दिया है। मूवी टिकट से लेकर बिल भरने और रोज की खरीदारी तक हमारा फोन अब वॉलेट का काम करता है। इसका योगदान देश के कैशलैस इकॉनमी को भी मिला है।

My Airtel App एक ऐसा ऐप है, जो आपके लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की तरह काम करता है। ये मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज का न सिर्फ सबसे फास्ट और सिक्योर तरीका है बल्कि ये डे टू डे सर्विस के लिए भी बेस्ट प्लेटफॉर्म है।

ये है सबसे बेस्ट टेलीकॉम मोबाइल ऐप

इसके अलावा इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने खर्चों को व्यवस्थित तरीके से रख सकते हैं, जो स्टेंडर्ट कैश ट्रांजेक्शन के साथ रखना मुश्किल है। आइए जानते हैं My Airtel App में और क्या है खास।

पोस्टपेड और प्रीपेड सर्विस के लिए हब-

पोस्टपेड और प्रीपेड सर्विस के लिए हब-

एयरटेल के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स की जरूरतों के लिए ये एक हब की तरह काम करता है। आपको रिचार्ज शॉप में समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। अब आपको IVR सर्विस के लिए मोबाइल स्टोर में जाकर घंटों एक्जीक्यूटिव का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। माय एयरटेल ऐप में आप में टैरिफ प्लान, टॉप अप, इंटरनेट पैक्स, रोमिंग पैक्स को एक क्लिक पर रिचार्ज कर सकते हैं। ऑनलाइन रिचार्ज पर आपको एयरटेल की तरफ से मिलने वाले ऑफर्स और बैनेफिट्स का भी फायदा मिलता है। इसके अलावा आप इस ऐप से इंटरनेशनल रोमिंग पैक का फायदा भी ले सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट और बैकिंग सुविधा भी मिलती है। पोस्टपेड यूजर्स इस ऐप से रजिस्टर्ड करके अपने ईमेल पर पोस्टपेड बिल प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही क्रेडिट लिमिट, डेटा बैलेंस, बिल, बिल प्लान और अनबिल अमाउंट के बारे में भी इस ऐप के जरिए जान सकते हैं।

डीटीएच और डेटा कार्ड सर्विस-

डीटीएच और डेटा कार्ड सर्विस-

माय एयरटेल ऐप में अपने डीटीएच औऱ डेटा सर्विस के बारे में जान सकते हैं। इस ऐप से आप डेटा कार्ड औऱ डीटीएच प्लान के बारे में जानकर एक्टिवेट कर सकते हैं। यहां से बिल भुगतान कर यूजर्स बिना बाधा के रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही यहां एक्सक्लूसिव डील्स और ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

मनोरंजन के लिए खास प्लेटफॉर्म-

मनोरंजन के लिए खास प्लेटफॉर्म-

माय एयरटेल ऐप में यूजर्स के मनोरंजन के लिए भी काफी कुछ है। ये ऐप एयरटेल टीवी सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें यूजर्स मूवीज, टीवी शो और लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं। बता दें कि एयरटेल प्लान में 1 साल की अमेजन प्राइम मेंबरशिप पूरी तरह फ्री है।

डीएसएल और ब्रॉडबैंड सर्विस-

डीएसएल और ब्रॉडबैंड सर्विस-

इस ऐप के जरिए यूजर्स मोबाइल में ही डीएसएल और ब्रॉडबैंड सर्विस मैनेज कर सकते हैं। ब्रॉडबैंड के लिए टैरिफ प्लान सर्च करने और ब्रॉडबैंड बिल के भुगतान के लिए ये सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। स्मार्टबाइट कंजम्पशन डिटेल ऐप से यूजर्स अपनी पिछली सर्विस की हिस्ट्री और सर्विस रिक्वेस्ट चैक कर सकते हैं।

ट्रांजेक्शन कर सकते हैं ट्रेक-

ट्रांजेक्शन कर सकते हैं ट्रेक-

माय एयरटेल ऐप पर यूजर्स अपना डिजिटल ट्रांजेक्शन ट्रेक कर सकते हैं। इसके ले ऐप में एक अलग सेक्शन 'Transaction History' दिया गया है, जिसमें आपके सारे डिजिटल ट्रांजेक्शन नजर आते है।

फोन नहीं आपका बैंक है ये-

फोन नहीं आपका बैंक है ये-

माय एयरटेल ऐप में मौजूद ऐयरटेल बैंक सुविधा यूजर्स को सभी आवश्यक वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराती है। इंटरनेट बैंकिग सुविधा यूजर को एयरटेल सेविंग अकाउंट पर जमा रुपए पर 5.5% ब्याज दर मिलती है। इसमें मोबाइल नंबर ही बैंक अकाउंट की तरह काम करता है। साथ ही यहां यूजर को 1 लाख रुपए तक फ्री दुर्घटना बीमा मिलता है। साथ ही आप खाता खोलते समय जमा किए गए धन के बराबर टॉक-टाइम प्राप्त कर सकते हैं और एयरटेल यूपीआई का इस्तेमाल कर आसानी से अपने फोन से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक मर्चेंट के एक विशाल नेटवर्क पर कैशलेस भुगतान सुविधा प्रदान करता है और ऑनलाइन डेबिट कार्ड का उपयोग करते हुए 1 लाख से अधिक ई-कॉमर्स साइटों पर भुगतान करने का विकल्प भी प्रदान करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
My Airtel App is your one stop solution. It is not just the fastest and most secure way to recharge your Mobile and DTH accounts; it also serves as a hub to perform other day-to-day services.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X