खाना पकाने के साथ फोन भी चार्ज करेगा ये चार्जर

By Rahul
|

अगर आप अपने दोस्‍तों या फिर परिवार वालों के साथ कहीं पिकनिक या फिर बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो अपने बैकपेक में कुछ जरूरी चीजे ले जाना न भूले जैसे खाने पीने का सामान, कुछ हल्‍के कपड़े इसके अलावा अगर आपका फोन बार-बार डिस्‍चार्ज हो जाता है या फिर बाहर का खाना खाने से आप परहेज करते हैं तो आउटिंग के लिए बायोलाइट केटल चार्जर

आपकी हर मुश्‍किल आसान कर देगा। इसे आप एक ऐसा डिवाइस कह सकते हैं तो न सिर्फ आपको गर्म-गर्म मैंगी बना कर खिला सकता है बल्‍कि साथ में फोन भी चार्ज कर सकता है बायोलाइट केटल चार्जर के दो भाग है जिसमें से पहला आग जलाने के लिए स्‍टील से बना एक केस है और दूसरा पॉवर बैंक डिवाइस है जो आग से बैटरी चार्ज करने के साथ लैपटॉप यूएसबी से भी इसे चार्ज किया जा सकता है। इसमें ग्रीन और ऑरेंज कलर लाइट दी गई है जिससे बैटरी पॉवर के बारे में जानकारी मिलती है।

अगर आप बायो केटलचार्ज में पानी गर्म करते हैं तो ये 10 वॉट बिजली बनाता है। अगर आप बायोलाइट केटल चार्जर को खरीदना चाहते हैं तो 3066 रुपए में इसे ऑनलाइन घर बैठे मंगा सकते हैं।

1

1

बायोलाइट केटल चार्जर के साथ कई दूसरी एसेसरीज भी आप ले सकते हैं जैसे पानी गर्म करने का बाउल। 

2

2

बायोलाइट केटल चार्जर को कैरी करना बेहद आसान है इसे आप अपने बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। 

3

3

अगर आप इसमें एक बार पानी गर्म करते हैं तो ये 10 वॉट तक बिजली जनरेट कर सकता है। 

4
 

4

इसमें आपको एक बड़ा जग भी साथ में मिलेगा जिसमें करीब 1 लीट पानी आराम से गर्म कर सकते हैं। 

5

5

पानी गर्म करने के अलावा आप इसमें खाना भी बना सकते हैं। इस दौरान ये उतनी ही बिजली बनाएगा जितनी पानी गर्म करने पर बनेगी। 

 
Best Mobiles in India

English summary
BioLite's electricity-generating campstove is big enough to cook for a family, and powerful enough to charge tablets and smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X