Realme 3 Pro को खरीदने का मौका, कुछ देर में शुरू होगी फ्लैश सेल

|

Oppo के सब ब्रांड के तौर पर काम करने वाली Realme कंपनी भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रर्दशन कर रही है। कंपनी समय समय पर अपने स्मार्टफोन बाजार में उतारती रहती है, जिसके चलते कंपनी का बाजार में मार्केट शेयर काफी अच्छा हो गया है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही Realme 3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।

 
Realme 3 Pro को खरीदने का मौका, कुछ देर में शुरू होगी फ्लैश सेल

बता दें, लॉन्च के बाद कंपनी ने पहली बार इस स्मार्टफोन को 29 अप्रैल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। यह स्मार्टफोन बिक्री में आते ही कुछ ही सेकेंड्स में आउट ऑफ स्टॉक चला गया था। हालांकि अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की इच्छा रख रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें, स्मार्टफोन को एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

Realme 3 Pro स्मार्टफोन की यह सेल आज दोपहर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित कराई जा रही है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को सेल के शुरू होने से पहले सारी जरुरी जानकारी फिल करने के बाद 'Add to Cart' या 'Buy Now' पर लगातार क्लिक करना होगा, जिसके चलते आप इस स्मार्टफोन को समय आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले खरीद सकेंगे।

Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है। जिसमें नाइट्रो ब्लू, लाइटनिंग पर्पल, कार्बन ग्रे कलर ऑप्शन शामिल हैं। Realme 3 Pro को Le Mans- Inspired Speedway Design के साथ पेश किया गया है, जो फोन में Oblique Gradient Effect को पेश करता है।

यह भी पढ़ें:- Micromax #iOne स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा काफी कुछयह भी पढ़ें:- Micromax #iOne स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा काफी कुछ

वहीं फोन में 82 लाइन कर्व मौजूद है, जो स्मार्टफोन को एक शानदार लुक देते हैं। स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो Realme 3 Pro को 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 2340*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। वहीं, फोन में 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ काफी पतली बेजल दी गई है। फोन को कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

कैमरा सेटअप और फीचर्स

कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल के साथ आता है, जो सोनी के IMX519 कैमरा लेंस से लैस है। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन अल्ट्रा एचडी मोड, एआई ब्यूटिफिकेशन, एडवांस सेल्फी प्रो एल्गोरिद्म, बुके इफेक्ट, अल्ट्रा एचडी मोड, स्पीड शोट, नाइटस्कैप मोड, स्लो मोशन फोटोग्राफी मोड के साथ आता है।

प्रोसेसर और खास गेमिंग फीचर

बता दें, फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। जो एंड्रायड 9.0 पाई के साथ कलर ओएस 6.0 पर बेस्ड है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है, जो माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया गया है। इस स्मार्टफोन में गेम खेलने पर यूजर्स को एक अलग एक्सपिरियंस मिलेगा, जो आजतक शायद इस सेगमेंट वाले स्मार्टफोन में देखा नहीं गया होगा।

<strong>यह भी पढ़ें:- Redmi Y3 vs Realme U1 : 11,999 रुपए में कौनसा स्मार्टफोन ज्यादा स्मार्ट है</strong>यह भी पढ़ें:- Redmi Y3 vs Realme U1 : 11,999 रुपए में कौनसा स्मार्टफोन ज्यादा स्मार्ट है

स्मार्टफोन में Qualumm Snapdragon 710 AIE चिपसेट यूजर्स को एक लैच फ्री एक्सपिरियंस देगा। Realme 3 Pro में जीपीयू के साथ Adreno 616 के साथ फास्टर ग्राफिक रेंडरिंग गेमिंग कैपेब्लिटि दी गई है। कंपनी ने इस बार वॉल्यूम पर ज्यादा फोकस किया है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi 7A के बारे में जानिए कुछ खास बातेंयह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi 7A के बारे में जानिए कुछ खास बातें

जिसके चलते स्मार्टफोन में सुपर लिनियर के साथ स्मार्ट पॉवर एम्पिलिफायर दिया गया है। जो वॉल्यूम को दोगुना बढ़ाने का काम करता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 4045mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें, ग्राहकों को फोन के बॉक्स में 20W VOOC 3.0 चार्जर भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन CABC मोड को भी सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This sale of Realme 3 Pro smartphone is being organized on e-commerce site Flipkart this afternoon. This sale will start from 12 noon. To purchase a smartphone, customers will have to click on 'Add to Cart' or 'Buy Now' after you have filled up all the necessary information before the sale starts, so you will be able to book a phone quickly.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X