अमेजन पर नारियल के झिलके की कीमत 1,200 रुपए

|

आज के समय में हमें शॉपिंग करने के लिए किसी खास दिन को चुनने की जरुरत नहीं होती है। हमारी टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि हम केवल घर बैठे ही सारा समान मंगा सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार वापस भी कर सकते हैं। भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेजन सबसे पॉपुलर शॉपिंग साइट है। जिसे भारत में घर की दुकान नाम से भी जाना जाता है। आप इस साइट से कोई भी सामान आसानी से खरीद सकते हैं। हालांकि एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

 
अमेजन पर नारियल के झिलके की कीमत 1,200 रुपए

बता दें, अमेजन इंडिया में एक सेलर 1,200 रुपये में नारियल का शैल बेच रहा है जिससे लोग काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं। यहां लोगों को नाराजगी प्रोडक्ट से नहीं बल्कि उसकी कीमत से है। दरअसल अमेजन में एक सेलर ने नारियल के शैल (खोल) को बेचने के लिए लिस्ट किया था और इसकी कीमत 20 रुपये या 50 रुपये नहीं बल्कि 1,200 रुपये रखी गई है। इसी मामले को लेकर एक यूजर ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर पोस्ट करके शेयर करी।

 

इतना मंहगा है नारियल शैल

इस मामले को लेकर कई रिपोर्ट सामने आई। जिसमें बताया गया कि कई ट्विटर यूजर्स ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नाराजगी जताई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपनी वेबसाइट पर "Natural coconut shell cups" को 1,289 से लेकर 2,499 रुपये तक की कीमत के साथ बेच रही है। वहीं, प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि " यह असली नारियल का शैल है, इसलिए इसमें क्रैक और डेंट (दरारें और गड्ढे) हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- अमेजन से परेशान हुई सोनाक्षी सिन्हा...! मंगवाया हेडफोन, मिला लोहायह भी पढ़ें:- अमेजन से परेशान हुई सोनाक्षी सिन्हा...! मंगवाया हेडफोन, मिला लोहा

एक तरफ लोग इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी मजाक बनाया जा रहा है। वहीं लोगों द्वारा कंपनी से सवाल पूछा जा रहा है कि उन्होंने इस लिस्टिंग को अपनी वेबसाइट में पोस्ट क्यों होने दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A seller in Amazon India sells coconut shell for Rs 1,200, which makes people feel uneasy. Here people are not angry with the product, but from the price. In fact, a cellar in the Amazon had listed the coconut shell (shell) to sell it and its price has not been kept at Rs 20 or Rs 50, but Rs 1,200.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X