क्‍या आप जानते हैं सबसे पहला मैसेज कब भेजा गया था ?

|

आज इंटरनेट 45 साल का हो गया थाए इसका जन्‍म 1969 को हुआ था जब दो कंप्‍यूटरों के बीच ARPANET नाम का एक संदेश भेजा गया था। इसके अलावा क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से पहला मैसेज कब भेजा गया था। 1986 में 29 अक्‍टूबर वो पहला दिन था जब इंटरनेट की मदद से सबसे पहला मैसेज भेजा गया था। ये मैसेज कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में बने बोल्टर हॉल के कमरा नंबर 3420 से भेजा गया था, इस मैसेज में कहा गया था "यह मशीन वहां है, यहां इंटरनेट ने पहली बार काम करना आरंभ किया था और अपना पहला शब्द बोला था।"

 

हालाकि इससे पहले भी एक मैसेज ट्रांसमिट किया गया है जिसमें पहले शब्‍द के रूप में 'log in' कहा गया था लेकिन L और O शब्‍द के ट्रांसमिट होने के बाद ही सिस्‍टम क्रेश हो गया थाजिसके बाद उसे दुबारा सही किया गया था और फिर से 'log in' शब्‍द को भेजा गया था। इसके अलावा इंटरनेट के बारे में ऐसे कई फैक्‍ट्स हैं जिनके बारे में शायद आप न जानते हों।

1.

1.

गूगल 2010 के करीब आया था उस समय उसके कुल डेटा का साइज 5 मिलियन टेराबाइट था जिसमें 61 प्रतिशत वीडियो का था।

2.

2.

अाकड़ों के अनुसार कुल वेबसाइटों की संख्‍या 637 है वहीं 250 मिलियन के करीब ब्‍लॉग हैं।

3.

3.

हर घंटे 4,200 नए डोमेन नेम रजिस्‍टर्ड होते हैं यानी हर साल 37 मिलियन डोमेन नेम पूरी दुनिया में रजिस्‍टर्ड किए जाते हैं।

4.
 

4.

वर्डप्रेस दुनिया का सबसे पॉपुलर ब्‍लॉग प्‍लेटफार्म हैं, वर्डप्रेस में कुछ 63 मिलियन ब्‍लॉग हैं। वहीं टंबलर में 102 मिलियन ब्‍लॉग हैं जो वर्ड प्रेस से ज्‍यादा हैं।

5

5

करीब 250 ई मेल रोज भेजी जाती हैं।

6.

6.

दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट आज भी चल रही है http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html

7.

7.

हर मिनट 72 घंटे का वीडियो यू ट्यूब में डाउनलोड किया जाता है, वहीं यू ट्यूब का कॉपीराइट सॉफ्टवेयर 100 सालों तक के वीडियो रोज स्‍कैन करता है।

8.

8.

हर सेकेंड करीब 1,700 ट्विट किए जाते हैं।

9.

9.

सबसे पहला स्‍पैम मैसेज 1978 में DEC System 2020 में भेजा गया था।

10.

10.

65 प्रतिशत अमेरिकन टीवी देखते हैं और साथ में इंटरनेट प्रयोग करते है, इसके अलावा 80 प्रतिशत अमेरिकन ऑनलाइन हमेशा मौजूद रहते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has estimated some amazing facts about the internet. Since the dawn of Internet time, the number of websites has grown exponentially and so too has the amount of information available and created.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X