यू-ट्यूब यूजर्स के लिए लाया हैशटैग फीचर

|

यूट्यूब ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। अब यूजर्स के लिए यूट्यूब पर वीड‍ियो सर्च करना और भी आसान होगा। इसके लिए यूट्यूब पर हैशटैग फीचर शुरू किया गया है। अब यूजर्स जब भी फोन या डेस्कटॉप पर यूट्यूब चलाएंगे तो उन्‍हें वीडियोज के टाइटल्स में हैशटैग लगे दिखाई देंगे।

यू-ट्यूब यूजर्स के लिए लाया हैशटैग फीचर

यू-ट्यूब में आया "# टैग" का फीचर

यूट्यूब पर हैशटैग फीचर इसलिए लाया गया जिससे विडियो सर्चिंग को आसान बनाया जा सके। साथ ही अगर आप कोई वीडियो पोस्ट कर रहे हैं तो वीडियो की डिस्क्रिप्शन में # इस्तेमाल करते हैं तो यूजर्स आपके वीडियो को और आसानी से सर्च कर पाएंगे। सोशल मीडिया पर हैशटैग (#) के ट्रेंड को और आगे बढ़ाते हुए यूट्यूब ने यह नई सुविधा प्रदान की है। यूट्यूब का कहना है कि हैशटैग के जुड़ने से प्लेटफॉर्म पर वीडियो सर्च करना और भी आसान होगा।

अगर यूट्यूब पर कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं और इसमें भी हैशटैग लगाकर सर्च को आसान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वीडियो के टाइटल में हैशटैग लगाना होगा। लेकिन अगर आप वीडियो के टाइटल में कोई भी हैशटैग नहीं लगाना चाहते हैं तो डिस्क्रिप्शन में तीन हैशटैग लगा दीजिए। यह तीन हैशटैग पाते ही यूट्यूब उन्हें ऑटोमैटिकली ऊपर दिखाने लगेगा। इससे यूजर्स आपकी वीड‍ियो को आसानी से देख पाएंगे।

# टैग डालते वक्त रखें इनका ख्याल

हालांकि वीड‍ियो अपलोड करनेवाले को कुछ यूट्यूब हैशटैग का इस्‍तेमाल करते समय कुछ पॉलिसी को फॉलो करना होगा। जिसमें उन्‍हें उत्पीड़न और घृणित भाषण को बढ़ावा देने के लिए हैशटैग का उपयोग करने से परहेज करना होगा। उन्‍हें कुछ ऐसा नहीं अपलोड़ करना है जो लोगों को भ्रमित करे।

हैशटैग को सीधे वीडियो के टाइटल से भी जोड़ा जा सकता है। वहीं यदि आप यूट्यूब पर किसी विशेष विषय पर अधिक जानकारी चाहते हैं, तो वीडियो टाइटल के हैशटैग पर आपको सिर्फ एक क्लिक करना होगा जो आपको सीधे तौर पर एक नए पेज पर ले जाएगा। जहां आप उस वीडियो से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी और वेब पर आजकल की सारी प्रमुख वीडियो साइट्स में से यूट्यूब सबसे सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
YouTube was founded in the year 2005 and YouTube is the best web site of all the major video sites on the web today. Here you find almost all kinds of video. Now YouTube has added the hashtag feature to make video search easier. Now users will be able to easily search the video with the help of a hashtag in the YouTube.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X