सैमसंग है लोगों की पहली पसंद एप्‍पल और नोकिया है दूसरे और तीसरे पायदान पर

|

मोबाइल और टैबलेट इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्‍यादा खोजे जाने वाला गैजेटों में से एक है। गूगल इंडिया स्‍टडी में ये बात खुलकर सामने आई है कि पिछले कुछ सालों मोबाइल और टैबलेट इंडस्‍ट्री में काफी तेजी देखी गई है। हाल ही में डिजिटल मीडिया टेक्‍नालॉजी कंपनी आईन्‍युक्‍सू ( Inuxu) ने ई कार्मस मोबाइल और टैबलेट लैंडस्‍केप नाम से एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले मोबाइल और टैबलेट के साथ उन कंपनियों के नाम शामिल है जिनकी लोकप्रियता में कमी आई है।

 

आईन्‍युक्‍सू की स्‍टडी के अनुसार भारत में सैमसंग नंबर वन ब्रांड है, वहीं दूसरे पायदान पर एप्‍पल और तीसरे पर नोकिया उपभोक्‍ताओं का सबसे पसंदीदा ब्रांड है। वहीं अगर हैंडसेट मॉडलों की बात करें तो नोकिया का लूमिया 920 को लोगों ने सबसे ज्‍याद पसंद किया है। इसके बाद एप्‍पल का आईफोन 3जी लोगों को काफी पसंद आया।

कौन से ब्रांड हुए डाउन
ब्‍लैकबेरी, एलजी और कार्बन की लोकप्रियता में काफी कमी आई है। अगर आकड़ों पर नजर डालें तो ब्‍लैकबेरी 55.5 प्रतिशत, एलजी 45.5 प्रतिशत और कार्बन में 26.6 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

टैबलेट
वहीं टैबलेट यूजरों पर नजर डालें तो उनकी पहली पसंद एप्‍पल है वहीं दूसरे नंबर पर सैमसंग को और तीसरे पर माइक्रोमैक्‍स के टैबलेट पसंद किए जाते हैं। भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले मॉडलों में सैमसंग का गैलेक्‍सी टैब 2 7.0 पी 3110 सबसे ज्‍यादा पॉपुलर है वहीं दूसरे और तीसरे नंबर में भी सैमसंग के ही गैलेक्‍सी टैब 2 10.1 और गैलेक्‍सी टैब 2 7.0 सबसे पसंद किए जाने वाले मॉडल है। सैमसंग, माइक्रोमैक्‍स और कार्बन टैबलेट मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ते हुए मॉडलों में से एक हैं। जबकि एचसीएल, जिंक और लिनोवो की लोकप्रियता में कमी आई है।

ये स्‍टडी डेटा मई 2013 से लेकर जुलाई 2013 के बीच ग्रोप्रोबो (www.goProbo.in) पर की गई रिसर्च पर आधारित हैं।

Most desire Mobile brands

Most desire Mobile brands

सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले मोबाइल ब्रांड

Most desired Mobile models

Most desired Mobile models

सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले मोबाइल हैंडसेट

Most desired Mobile models

Most desired Mobile models

सबसे तेजी से आगे बढ़ते ब्रांड

Most Desired Tablet Brands
 

Most Desired Tablet Brands

सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले टैबलेट ब्रांड

Most desire Tablet Models

Most desire Tablet Models

सबसे ज्‍यादा पॉपुलर टैबलेट मॉडल

The challengers

The challengers


सबसे तेजी से बढ़ने वाले टैबलेट ब्रांड

Waning brands

Waning brands

जिन टैबलेट ब्रांडों की लोकप्रियता घटी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X