BSNL का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 8Mbps की स्पीड के साथ 1.5 GB डेटा

|

पिछले कुछ साल में टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव आया है। सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स में कई योजनाओं को जोड़ा है। जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं। मोबाइल इंरटनेट भी काफी सस्ता हो जा रहा है, जिसके चलते ब्रॉडबैंड यूजर्स कम होते जा रहे हैं। रिलायंस जियो ने ना सिर्फ टेलीकॉम कंपनियों पर असर डाटा है बल्कि ब्रॉडबैंड या वायर्ड लाइन कंपनियों का कंपिटीशन भी बढ़ा दिया है।

BSNL का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 8Mbps की स्पीड के साथ 1.5 GB डेटा

इसी के चलते BSNL, एयरटेल और Hathway जैसी बड़ी कंपनियां अपने सस्ते प्लान को पेश कर रही हैं। बाकी कंपनियोंं की तरह BSNL ने भी अपनी कमर कस ली है। बता दें, BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान 299 रुपये से शुरू होते हैं जो 2,295 रुपये तक जाते हैं। हालांकि अब कंपनी ने अपने सभी प्लान्स में FUP के साथ डेली डाटा देना शुरू कर दिया है।

299 रुपये वाले प्लान की खास बात

BSNL के 299 रुपये का प्लान यूजर्स को 8Mbps की स्पीड के साथ 1.5 जीबी रोजाना डेटा प्रदान कर रहा है। हालांकि डेली लिमिट खत्म हो जाने पर स्पीड घट कर 1Mbps हो जाती है, लेकिन यूजर अनलिमिटेड डाटा डाउनलोड कर सकता है। वहीं, यह प्लान Andman and Nicobar सर्किल को छोड़ सभी सर्किल में मौजूद है। जिससे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio का लॉन्ग टर्म प्लान, 100% कैशबैक के साथयह भी पढ़ें:- Jio का लॉन्ग टर्म प्लान, 100% कैशबैक के साथ

BSNL के 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिडेट लोकल और नेशनल कॉलिंग दी जा रही हैं। हालांकि इस सर्विस का इस्तेमाल यूजर्स केवल रविवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- BSNL ने अपने पांच प्लान्स में किया बदलाव, यूजर्स को होगा डबल फायदायह भी पढ़ें:- BSNL ने अपने पांच प्लान्स में किया बदलाव, यूजर्स को होगा डबल फायदा

बाकि बचे हुए समय में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर 300 रुपये तक की कॉलिंग फ्री दी जा रही है। वहीं, 3,289 रुपये का सालाना भुगतान करने पर BSNL यूजर्स को 299 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Broadband plans of BSNL start at Rs 299, which go up to Rs 2,295. However, now the company has started delivering daily data with FUP in all its plans. This plan is present in all circles except the Andman and Nicobar Circle. By which, users can use this plan as much as possible.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X