ISRO के NaVIC सिस्टम से लैस होगा शाओमी कंपनी का नया स्मार्टफोन

|

क्या आप जानते हैं कि साल की शुरुआत से शाओमी कंपनी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ में काम कर रही थी। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि इसरो कंपनी के साथ में शाओमी कंपनी क्यों और क्या काम कर रही थी। आइए आपको आपके मन में चल रहे इस सवाल का जवाब आपको बताते हैं।

ISRO के NaVIC सिस्टम से लैस होगा शाओमी कंपनी का नया स्मार्टफोन

दरअसल, शाओमी इंडिया के प्रमुख्य मनु कुमार जैन ने घोषणा की है कि भारत में अगला रेडमी फोन नाविक सपोर्ट सिस्टम के साथ लॉन्च होगा। मनु ने कहा कि शाओमी कंपनी का अगला फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जो NavIC सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डारेक्टर मनु कुमार जैन ने शाओमी के अगले फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

NaVIC सिस्टम क्या है...?

अब आप सोच रहे होंगे कि NaVIC सिस्टम क्या है। दरअसल ये एक ऑप्रेशनल नाम है। इंडियन रिजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (IRNSS) का ही एक ऑप्रेशनल नाम NaVIC है। इंडियन रिजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम का काम लैंड नेविगेशन, एयर नेविगेशन, वॉटर नेविगेशन, फ्लिट मैनेजमेंट, व्हिकल ट्रैकिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए उपयोग किया है।

यह भी पढ़ें:- 29 फरवरी तक रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर बड़ा और बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्सयह भी पढ़ें:- 29 फरवरी तक रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर बड़ा और बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स

इसकी मदद से इंडियन रिजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को काफी फायदा होता है और वो लोगों की काफी मदद कर पाते हैं। अब इसमें एक खास सुविधा को जोड़ा गया है। इस नई सुविधा की वजह से अब इंडियन रिजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम मोबाइल नेविगेशन के लिए भी काम करेगा। नाविक प्राइमरी सर्विस के बारे में बताया जा रहा है कि ये 20 मीटर या उससे कम के क्षेत्र की सही जानकारी देता है।

शाओमी के फोन में होगा इसरो का फीचर

इस नाविक सिस्टम में को मोबाइल नेविगेशन में फिट करने के लिए शाओमी कंपनी ने इसरो के साथ कुछ साझेदारी की थी और इसका ऐलान किया है। मनु कुमार जैन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चेयरमैन के.सीवान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट की है।

यह भी पढ़ें:- डुअल होल-पंच कैमरा सेटअप वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन जानिए कब होगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- डुअल होल-पंच कैमरा सेटअप वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन जानिए कब होगा लॉन्च

आपको बता दें कि जनवरी के महीने में शाओमी कंपनी ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ नाविक सिस्टम के साथ फोन लॉन्च करने वाला शाओमी दुनिया का पहला ब्रांड होगा। अब देखना होगा कि शाओमी कंंपनी ने अपने किस फोन में इसरो के इस नाविक मोबाइल नेविगेशन सर्विस को फीचर के तौर पर डालती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chief Manu Kumar Jain of Xiaomi India has announced that the next Redmi phone in India will be launched with the navigator support system. Manu said that the next phone of Xiaomi company will be the first such phone in the world to be launched with the NavIC system. However, Manu Kumar Jain, managing director of Xiaomi India, has not given any information about the next phone of Xiaomi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X