Samsung Galaxy S10 में कुछ नए फीचर्स जुड़ने की संभावना

|

सैमसंग कंपनी काफी समय से चर्चा में है। जिसकी खास वजह कंपनी के नए स्मार्टफोन है। कंपनी जल्द ही नए स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इस बात की साफ तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, लोकप्रिय लीकस्टर इवान ब्लैस ने कुछ नए अनुमान और आने वाले Galaxy S10 के बारे में कुछ नई अटकलों और रिसावों को ट्वीट किया है।

Samsung Galaxy S10 में कुछ नए फीचर्स जुड़ने की संभावना

विशेष रूप से, सैमसंग फ्लैगशिप एस-सीरीज के बारे में काफी बात की गई है। अगर हम सोशल मीडिया में फैल रही अटकलों और खबरों पर ध्यान दें तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि, कंपनी अपने नए Galaxy S10 स्मार्टफोन में काफी बेहतक सुधार कर सकती है। वहीं, लीकस्टर के अनुसार Galaxy S10 स्मार्टफोन कुछ शानदार फीचर्स भी पेश करने वाला है। जिन्हें अभी तक दूसरे फोन में देखा नहीं गया है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल

इवान अपने ट्वीट के जरिए Galaxy S10 स्मार्टफोन को लेकर काफी बातें सामने लाए। उन्होंने बताया कि सैमसंग Galaxy S10 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें एक वाइड एंगल टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा। इवान ने बताया कि Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर को खत्म कर दिया जाएगा। वहीं आने वाले नए Galaxy S10 में अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S10 के सभी फीचर्स की लिस्ट

बता दें, इससे पहले, सैमसंग ने Galaxy S9 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लाने की बात कही थी। हालांकि उस समय यह ट्रेक्नोलॉजी रोलआउट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी। बताया जा रहा है कि सैमसंग ने इस टेक्नोलॉजी को पूरा कर लिया है। जिसे Galaxy S10 स्मार्टफोन में रोलआउट किया जाएगा। बता दें, OnePlus 6T में आप इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को देख सकते हैं।

सैमसंग Galaxy S10 इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले

जब डिस्प्ले नॉच की बात आती है, तो सैमसंग हमेशा इसमें खरा उतरा है। हालांकि कोरियाई जायंट ने इसके बजाय एक और रास्ता लिया है और edge-to-edge, बेज़ेल-लैस इन्फिनिटी डिस्प्ले जैसी चीजों को अपने नए स्मार्टफोन में पेश करके सबको चौकानें का फैसला लिया है। इस बार सैमसंग इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले लेकर आ रहा है। बता दें, यह एक स्क्रीन है जो "punch hole" डिज़ाइन के साथ कैमरे और सेंसर के डिस्प्ले के नीचे दी जाएगी। ऐसा पहली बार होगी की हम इस तरह की टेक्नोलॉजी किसी स्मार्टफोन में देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सबसे अच्छे स्मार्टफोन की लिस्टयह भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सबसे अच्छे स्मार्टफोन की लिस्ट

सैमसंग Galaxy S10 स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर की बात की जाए सैमसंग एक नया वन यूआई भी पेश करने जा रहा है। जो एंड्रायड पाई के ऊपर चलेगा। नया वन यूआई सैमसंग Galaxy S10 को और भी कई ज्यादा पॉवरफुल बनाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि नए Galaxy S10 स्मार्टफोन को Mobile World Congress 2019 के दौरान पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं, सैमसंग इसी इवेंट के दौरान तीन नए वेरियंट्स को भी लॉन्च कर सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि नए Galaxy S10 स्मार्टफोन को ऊपर दिए गए सभी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि यह सभी बातें सोशल मीडिया द्वारा फैली अफवाहें और लीकस्टर के ट्वीट किए गए पोस्ट पर आधारित है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Popular Leicester Evan Blas has tweeted some new speculation and leakages about some new estimates and upcoming Galaxy S10. The company can significantly improve its new Galaxy S10 smartphone. At the same time, according to Leicester, the Galaxy S10 smartphone is also going to introduce some fantastic features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X