28 फरवरी के Samsung A Series के लॉन्च होने की संभावना

|

सैमसंग अपने स्मार्टफोन पर काफी ध्यान दे रही है। हाल ही में कंपनी ने M सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जो काफी पसंद भी किए जा रहे हैं। वहीं, काफी समय से कंपनी अपने A सीरीज पर काम कर रही है। खबर थी की कंपनी जल्द अपने A सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

28 फरवरी के Samsung A Series के लॉन्च होने की संभावना

सैमसंग अपने पुरानी गैलेक्सी A सीरीज को नए सीरे से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा है। MSP की रिपोर्ट से पता चलता है कि सैमसंग इस 2019 गैलेक्सी A सीरीज को 28 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस लॉन्च से ठीक एक दिन पहले अपनी लेटेस्ट गैलेक्सी M सीरीज के तहत M30 को भी लॉन्च कर रहा है।

अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च होंगे स्मार्टफोन

कुछ रिपोर्ट से पता चलता है कि सैमसंग 2019 A सीरीज के अंदर Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। वहीं, कंपनी के भारत में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Ranjivjit Singh ने कहा है कि कंपनी आने वाले मार्च से जून तक हर महीने में एक नया डिवाइस लॉन्च करेंगे। इतना ही नहीं, इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Galaxy A10, A20 और A30 को Geekbench लिस्टिंग में भी पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy M30: 27 फरवरी को लॉन्च होने की संभावनायह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy M30: 27 फरवरी को लॉन्च होने की संभावना

खबर आ रही है कि इन स्मार्टफोन को Exynos 7885 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि स्मार्टफोन को अलग अलग वेरियंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स से पता चलता है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन को भारत में 10,000 रुपये की कीमत के साथ शुरू करेगी। देखना यह है कि स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is paying a lot of attention on its smartphone. Recently the company launched the M Series smartphone. Which are also quite like. For the time being, the company has been working on its A series for a long time. The news was that the company will soon launch its A Series smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X