कभी देखी है 79,400 रुपए की घड़ी, अब देख लीजिये

|

बुगाटी सेरामिक एडिशन वन पुर स्पोर्ट, बुगाटी सेरामिक एडिशन वन ले नोयर, और बुगाटी सेरामिक एडिशन वन डिवो स्मार्टवॉच मॉडल रिलीज कर दिये गए हैं। Bugatti Smart Watch ने इन तीन मॉडलों को VIITA के सहयोग से डेवलप किया है, जिसका नाम इसके सुपरकार बुगाटी चिरोन पुर स्पोर्ट, बुगाटी ला वोइचर नोयर और बुगाटी डिवो के नाम पर रखा गया है।

 
कभी देखी है 79,400 रुपए की घड़ी, अब देख लीजिये

स्मार्टवॉच मॉडल 90 विभिन्न एक्सरसाइज मोड, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और जीपीएस ट्रैकिंग का फीचर भी देता है। तो आइये जानते है इन स्मार्टवॉच के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

 

GPS कनेक्टिविटी के साथ Redmi Smart Watch भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमतGPS कनेक्टिविटी के साथ Redmi Smart Watch भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

कैसे है Bugatti वॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

बुगाटी स्मार्टवॉच के तीनों मॉडल के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं लेकिन डिज़ाइन अलग-अलग हैं। तीनों मॉडलों में राउंड AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले हैं जिनका रिजॉल्यूशन 390×390 पिक्सल है। शेल शेफाइर ग्लास से बना है। 445mAh की बैटरी क्षमता के साथ, कंपनी यह दावा करती है कि यह 14 दिनों तक चार्ज रहती है। वहीं इस स्मार्टवॉच के मॉडल दो स्ट्रैप्स-एक सिलिकॉन और एक टाइटेनियम के साथ उपलब्ध है।

Bugatti Ceramique Edition One Pur Sport, Ceramique Edition One Le Noire और Ceramique Edition One Divo में डुअल सेंसर हैं जो हार्ट रेट और हार्ट रेट वेरिएबिलिटी को मीजर कर सकते हैं। स्मार्टवॉच मॉडल VO2 मैक्स सेंसर, 90 स्पोर्ट्स मोड, 10 एटीएम वाटर रेजिस्टेंस, स्टेप काउंट और कैलोरी रिकॉर्डिंग, रीजनरेशन स्टेटस, प्रेशर मेजरमेंट, स्लीप ट्रैकिंग आदि से लैस है। इनमें जीपीएस कनेक्शन, एक्टिविटी ट्रैकिंग, एल्टीट्यूड मीजरमेंट और अन्य फंक्शन भी दिये गए हैं।

STYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉचSTYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉच

वहीं बुगाटी डैशबोर्ड ऐप, जिसे एंड्रॉइड और आईओएस पर इस्तेमाल किया जा सकता है, वो सभी हेल्थ डेटा, एक्टिविटी ट्रैकिंग, एक्टिविटी मैप, डिस्प्ले ट्रेनिंग रिपोर्ट इत्यादि रिकॉर्ड करता है। बुगाटी सिरेमिक एडिशन वन पुर स्पोर्ट, सिरेमिक एडिशन वन ले नोयर और सिरेमिक एडिशन वन डिवो आईओएस 13.0 और एंड्रॉइड 7.0 को सपोर्ट करते हैं।

क्या है Bugatti Smart Watch की कीमत

बुगाटी सेरेमिक एडिशन वन पुर स्पोर्ट, सेरेमिक एडिशन वन ले नोयर और सेरेमिक एडिशन वन डिवो की कीमत 899 यूरो (मतलब भारतीय रुपयों की बात करें तो यह करीब 79,400 रुपये) में पड़ेगी है। कीमत देखकर शायद भी चौंक गए होंगे लेकिन ये इसकी कीमत इतनी ही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The price of this watch is Rs 79,400, know features and specifications

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X