अभी फेसबुक छोड़ने का समय नहीं आया: मार्क जकरबर्ग

|

फेसबुक में काफी समय से हलचल मच रही है। यह हलचल फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के इस्तीफे को लेकर हुई है। काफी समय से मार्क जकरबर्ग को इस्तीफा देने के लिए दवाब डाला जा रहा था। हालांकि मार्क जकरबर्ग ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अभी फेसबुक छोड़ने का समय नहीं आया: मार्क जकरबर्ग

उनका कहना है कि उनका रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है। बता दें, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि डाटा स्कैंडल के बाद फेसबुक के निवेशक चाहते हैं कि मार्क जकरबर्ग कंपनी के सीईओ का पद छोड़ दें। बता दें, मार्क जकरबर्ग ने सीएनएन को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि यह वक्त अभी उनके फेसबुक को छोड़ने का नहीं है। हालांकि ऐसे वक्त में जब फेसबुक के शेयर जुलाई में सबसे ऊंचे स्तर के मुकाबले 40 फीसदी डाउन हैं, उनके लिए यह कंपनी छोड़ने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी उनका कंपनी छोड़ने का कोई प्लान नहीं है।

क्या था पुरा मामला

इससे पहले खबर आई थी कि जकरबर्ग और सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने किस तरह से कैंब्रिज एनालिटिका की चेतावनी को इग्नोर किया और रिपब्लिक के स्वामित्व वाली पॉलिटिकल कंसलटिंग और पीआर फर्म को हायर किया। इस पीआर फर्म को फेसबुक ने अपनी इमेज सुधारने के लिए हायर किया।

यह भी पढ़ें:- Facebook का नया Lasso ऐप tik-tok को देगा कड़ी टक्करयह भी पढ़ें:- Facebook का नया Lasso ऐप tik-tok को देगा कड़ी टक्कर

बता दें, जकरबर्ग ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो कंपनी चलाएंगे। फेसबुक में जो भी हुआ है, उसके लिए वो ही जिम्मेदार हैं। इससे पहले भी द टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी प्रभाव गतिविधियों के बारे में फेसबुक को पता था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has been stirring for a long time. The news came a few days ago that after the data scandal, Facebook's investors want Mark Zuckerberg to step down as CEO of the company. For a long time, Mark Zuckerberg was being pressured to resign. Although Mark Zuckerberg said that this time is not the time to leave his Facebook.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X