जानते हैं क्या मेसेज दे रहे हैं ये लोगो..!

By Agrahi
|

हर कंपनी की अलग पहचान होती है। उनकी यह पहचान उनके काम से तो होती ही है और इस पहचान को लोगों तक पहुंचता है कंपनी का लोगो। लोगो ही है जिसे देखते ही हम कई बड़े ब्रांड्स के बारे में या उसे पहचान जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन लोगो में कई अच्छे मेसेज भी छुपे होते हैं!

5 एप्स जो देगी फ्री मोबाइल डेटा..!5 एप्स जो देगी फ्री मोबाइल डेटा..!

कई फेमस ब्रांड्स के फेमस लोगो होते हैं। इन फेमस लोगो में कई जरुरी और अच्छे मेसेज छुपे होते हैं। आइए जानते हैं क्या कहते हैं ये फेमस लोगो-

विकिपीडिया

विकिपीडिया

इसे अधूरा ग्लोब कहें या बढ़ता संसार। इस ग्लोब के जरिए यह मेसेज मिलता है कि विकिपीडिया भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

मैक रुमर

मैक रुमर

यह इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पढ़ें जाने वाले एपल ब्लॉग का लोगो है। ध्यान से देखेंगे तो आपको इस पर एक क्वेश्चन मार्क नजर आएगा।

डेल

डेल

इस लोगो का ई थोड़ा मुड़ा हुआ है। इसके जरिए कंपनी के फाउंडर माइकल डेल की दुनिया का नजरिया बदलने डिजायर का सन्देश मिलता है।

सिस्को

सिस्को

सिस्को के ऊपर दिख रही ये लाइन्स सैन फ्रांसिस्को को गोल्डन गेट ब्रिज व डिजिटल सिग्नल दोनों को ही दर्शाती है।

सन माइक्रोसिस्टम

सन माइक्रोसिस्टम

सन माइक्रोसिस्टम के इस लोगो में जो स्क्वायर दिया गया है उसे किस भी दिशा से पढ़ा जा सकता है।

सोनी वायो

सोनी वायो

इस लोगो के पहले दो अक्षर वी और ए इस तरह बनाए गए हैं कि उनसे एनालॉग सिग्नल दर्शाया जाता है।

पिकासा

पिकासा

पिकासा के लोगो का रंगीन भाग कैमरा के शटर को दिखाता है। साथ ही पी का मतलब पिक्सल व कासा का स्पेनिश में मतलब घर होता है, इसे साथ में कर दें तो पिक्चर का घर है।

एक्सएनए

एक्सएनए

विडियो गेम डेवलपर के द्वारा प्रयोग किया जाने वाले इस लोगो में ऑरेंज पोर्शन एक्सएनए को मोर्स कोड में दर्शाता है।

एलजी

एलजी

एलजी के इस लोगों में एल और जी के साथ एक स्माइल बनी है।

अमेज़न

अमेज़न

अमेज़न के लोगों के नीचे दी गयी येल्लो लाइन एक स्माइल ही नहीं बल्कि ये दिखाती है कि अमेज़न पर ए टू जी, यानि सभी कुछ मिलता है। ध्यान दें ये लाइन ए से शुरू होकर जी तक जाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
All company has their own recognition. They have their famous logo to reach out the public. Here are some famous logos which gives a message

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X