खास फीचर्स के साथ इस साल लॉन्च होंगे ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन

By Neha
|

इस साल कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गैलेक्सी S8, S8+, HTC U11 और LG G6 जैसी कंपनियां शामिल हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए आपको 2018 का इंतजार करना होगा, तो बता दें कि इस साल गूगल और ऐपल जैसे ब्रांड फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करेंगे। इन स्मार्टफोन के लिए आपको कुछ महीनों का इंतजार करना होगा। यहां हम जल्द लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Paytm पर मनी ट्रांसफर हुआ और भी आसान, कंपनी ने लॉन्च की नई सर्विसPaytm पर मनी ट्रांसफर हुआ और भी आसान, कंपनी ने लॉन्च की नई सर्विस

खास फीचर्स के साथ इस साल लॉन्च होंगे ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन

<strong>Paytm पर मनी ट्रांसफर हुआ और भी आसान, कंपनी ने लॉन्च की नई सर्विस</strong>Paytm पर मनी ट्रांसफर हुआ और भी आसान, कंपनी ने लॉन्च की नई सर्विस

आईफोन 8-

आईफोन 8-

iPhone 8 को लेकर लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस साल सितंबर तक यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। इसे ऐपल आईफोन का 10th एनिवर्सरी एडीशन कहा जा रहा है। अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। फोन की साइज 71x143x7.4mm होगी। इसमें 8 LTE और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा, जो एप्पल A11 चिपसेट पर बेस्ड होगा। साथ ही ये iOS 11 पर काम काम करेगा।

गूगल पिक्सल 2-

गूगल पिक्सल 2-

गूगल जल्द ही अपने स्मार्टफोन की अगले सीरिज अनाउंस कर सकता है। गूगल का फ्लैगशिप फोन पिक्सल 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर पर बेस्ड होगा, जो 835 प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल होगा। यह 4 जीबी रैम के साथ आयेगा। इसके साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8-
 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8-

सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 8 को जल्द ही पेश करने वाला है। बता दें कि इस फोन को लेकर अभी तक कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि ये फोन भी काफी हद तक गैलेक्सी एस 8 के जैसा ही होगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 6.3 इंच एज-टू-एज AMOLED इन्फिनिटी डिस्प्ले होगी। इसके अलावा फोन में ड्युल लेंस कैमरा, ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 या एक्सिनोस 8895 एसओसी होगा। यह फोन 6 जीबी रैम और 3300 एमएएच की बैटरी होगी।

एलजी V30-

एलजी V30-

इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट कंपनी LG अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन V30 को इसी महीने में 31 तारीख को लॉन्च करेगी। अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में कंपनी के पुराने फोन LG G6 की तरह डिस्प्ले मौजूद होगा। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
these flagship smartphone with good features may launch this year. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X