Motorola के ये स्मार्टफोन्स जल्द होंगे लॉन्च, फीचर्स और कीमतें आई सामने

|

इस साल Motorola कई स्मार्टफोन को लॉंच करने वाला है जिसमें Motorola 30 Fusion, Moto Edge 30 Lite और Moto G32 इत्यादि शामिल है। ये फोन कई प्राइस रेंज में और बेहतरीन फीचर्स के साथ आएंगे। तो आइये इन स्मार्टफोन पर एक नजर डालते हैं जो मार्केट में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइये विस्तार से जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Motorola के ये स्मार्टफोन्स जल्द होंगे लॉन्च, फीचर्स और कीमतें आई सामने

इस साल मोटोरोला लॉन्च करेगा इन प्रीमियम और मिड रेंज के स्मार्टफोन्स को

आइये हम एक नजर डालते हैं Motorola 30 Fusion, Moto Edge 30 Lite, Moto G32, और Moto E12 की कीमत, फीचर्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स पर जो इनमें मिलने वाले हैं।

Jio Phone Hotspot Online: जियोफोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाएं?Jio Phone Hotspot Online: जियोफोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाएं?

Motorola Edge 30

मोटोरोला एज 30 फ्यूजन सिर्फ एक 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल में आने की उम्मीदें हैं और यह सिर्फ एक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि हैंडसेट की कीमत EUR 679 (लगभग 55,700 रुपये) हो सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 900U चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

अब लाइट कटे तो भी नो प्रॉब्लम, क्योंकि पावर बैंक से चलने वाला यह फैन मिल रहा है सिर्फ 499 रुपए मेंअब लाइट कटे तो भी नो प्रॉब्लम, क्योंकि पावर बैंक से चलने वाला यह फैन मिल रहा है सिर्फ 499 रुपए में

Motorola Edge 30 Lite

मोटोरोला एज 30 लाइट भी सिंगल 8GB + 128GB स्टोरेज वर्जन में आने वाला है। इसकी कीमत 399 यूरो (करीब 32,800 रुपये) बताई जा रही है और यह सिल्वर, वेरी पेरी और मूनलेस नाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अफवाहों के अनुसार फोन 6.28-इंच के pOLED FHD + डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 32MP का फ्रंट कैमरा और 64MP+13MP के मैन डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। जबकि इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,020mAh की बैटरी मिल सकती है। Motorola Edge 30 लाइट स्नैपड्रैगन 695 द्वारा संचालित किया जा सकता है।

Vivo X80 Pro रिव्यु : फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ देता है बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंसVivo X80 Pro रिव्यु : फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ देता है बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस

Moto G32

मोटो G32 को 3GB+32GB स्टोरेज वैरिएंट में आने की उम्मीद जताई जा रही है और इसकी कीमत EUR 229 (लगभग 18,800 रुपये) होगी। यानि यह एक मिड रेंज वाला स्मार्टफोन है जो ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ HD + रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इस फोन में 8MP का सेल्फी शूटर और 16MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है और फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Motorola के ये स्मार्टफोन्स जल्द होंगे लॉन्च, फीचर्स और कीमतें आई सामने

Moto E12

Moto E12 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। इसलिए यह 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत EUR 139 (लगभग 11,400 रुपये) होगी। फोन डार्क और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यानि जिन कस्टमर्स का बजट कम है वो Motorola के इस फोन को खरीद सकते हैं।

भारत में 20,000 रुपये से भी कम के Best 5G Smartphonesभारत में 20,000 रुपये से भी कम के Best 5G Smartphones

यानि मोटोरोला अपने सभी यूजर्स की पसंद पर बजट, मिड रेंज और प्रीमियम रेंज के मोबाइल फोन को लॉंच करने की तैयारी में हैं और इनमें अन्य फीचर्स क्या मिलेंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन जल्द ही जानकारी मिलती रहेगी।

स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ऐप्स इत्यादि की लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए बने रहे Gizbot हिन्दी के साथ, क्योंकि हम लेटेस्ट खबरें देते रहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
This year Motorola is going to launch many smartphones which include Motorola 30 Fusion, Moto Edge 30 Lite and Moto G32 etc. These phones will come in many price ranges and with great features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X