20,000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं 32 इंच टीवी

|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

अगर आप एलईडी टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और जेब में दाम की कमी है तो परेशान मत होइए। एलईडी टीवी मैनुफैक्‍चरिंग कम्‍पनियों ने कई पॉकेट-फ्रैंडली बजट वाली टीवी को लांच किया है जिनकी कीमत 20,000 रूपए से कम है।

फोटोग्राफी ही नहीं, आपका स्मार्टफोन कैमरा कर सकता है ये जरुरी काम भीफोटोग्राफी ही नहीं, आपका स्मार्टफोन कैमरा कर सकता है ये जरुरी काम भी

इन्‍हें आसानी से घर की किसी दीवार पर लगाकार लुत्‍फ उठाया जा सकता है। इनमें से अधिकतर टीवी का साइज 32 इंच है जो कि 20,000 रूपए की कीमत के अंदर ही हैं। आइए डालते हैं एक नजर और जानते हैं इन सस्‍ती सुंदर और टिकाऊ टीवी के बारे में:

माईक्रोमैक्‍स HD Ready LED TV- 32T7260HD

माईक्रोमैक्‍स HD Ready LED TV- 32T7260HD

इस टीवी का रिज्‍यूलेशन, 1366 x 768 पिक्‍सल है और इसका व्‍यूइंग एंगल 170 डिग्री है। कनेक्टिीविटी के लिए इसमें एक एवी इनपुट/आउटपुट, 1 वीजीए कनेक्‍टर, 1 पीसी ऑडियो इनपुट, 1 यूएसबी, 1 आरएफ, 1 पीसी ऑडियो-इन, 1 एचडीएमआई और 1 कम्‍पोनेंट इनपुट दिया गया है। इसमें दो 10 W स्‍पीकर्स भी हैं।

VU HD Ready 32K160MREVD

VU HD Ready 32K160MREVD

इस टीवी को बनाने वाली कम्‍पनी का दावा है कि इस टीवी को 178 डिग्री तक के व्‍यूइंग एंगल के साथ एएफएफएस टेक्‍नोलॉजी से जोड़कर ए प्‍लस ग्रेड एडीएस पैनल से कनेक्‍ट करके बनाया गया है, जो कि काफी अच्‍छा माना जाता है। इसमें इसमें एक एवी इनपुट/आउटपुट, 1 वीजीए कनेक्‍टर, 1 पीसी ऑडियो इनपुट, 1 यूएसबी, 1 आरएफ, 1 पीसी ऑडियो-इन, 1 एचडीएमआई और 1 कम्‍पोनेंट इनपुट और साथ में 12 W के स्‍पीकर्स दिए गए हैं।

एलजी 32LH516A

एलजी 32LH516A

अगर आप ब्रांड कॉन्शियस हैं और कम कीमत में भी किसी नामी गिरामी ब्रांड को ही लेना चाहते हैं तो यह टीवी आपके लिए सही है। यह एक एचडी रेडी मॉडल है जिसमें 1,366 x 768 पिक्‍सल का रि‍ज्‍यूलेशन दिया जा गया है। इसमें दो अलग से स्‍पीकर दिए गए है जो अधिकतम 20W का आउटपुट देते हैं। बाकी के फीचर्स इसमें माइक्रोमैक्‍स टीवी की तरह ही हैं।

पैनासोनिक TH-32C350DX

पैनासोनिक TH-32C350DX

इतनी रेंज में पैनासोनिक, कस्‍टमर को DLED IPS पैनल के साथ 176 डिग्री का व्‍यूइंग एंगल भी प्रदान करता है। इसमें दो स्‍पीकर्स हैं जिनकी क्षमता 16W है। इस टीवी का रिज्‍यूलेशन 1,366 x 768 पिक्‍सल है, इसमें एक HDMI और एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। साथ ही कई अन्‍य कॉमन फीचर्स भी हैं।

Lloyd L32EK

Lloyd L32EK

इस टीवी में ए ग्रेड एलईडी पैनल और दो एचएमडीआई पोर्ट हैं और इसका पिक्‍चर रिज्‍यूलेशन 1,366 x 768 पिक्‍सल है। टीवी का कुल वजन, 4.4 किलोग्राम है और काफी हल्‍की है। इसमें 6W क्षमता के दो स्‍पीकर्स हैं। बाकी सारे फीचर्स ऊपर दी गई टीवी के समान ही हैं।

इंटेक्‍स LED-3210

इंटेक्‍स LED-3210

32 इंच की इस टीवी का रिज्‍यूलेशन, 1,366 x 768 पिक्‍सल है जिसमें दो HDMI और USB पोर्ट हैं। इस टीवी का वजन 6 किलो है और इसमें दो स्‍पीकर्स दिए गए है जिनकी क्षमता 20W है। यह टीवी, आई सेफ टी टेक्‍नोलॉजी से लैस है जिससे आंखों पर जोर नहीं पड़ता है।

InFocus 32EA800

InFocus 32EA800

अमेरिकी ब्रांड की एलईडी टीवी, सस्‍ते दामों में अच्‍छे फीचर्स प्रदान करती हैं। इसके सारे फीचर्स लगभग बाकी सभी टीवी से मिलते हैं।

फिलिप्‍स 32PFL3738

फिलिप्‍स 32PFL3738

इस टीवी में ऑडियो एल/आर इनपुट, सीवीबीएस इनपुट, एंटेना एफ-टाइप, वीजीए-इन और कम्‍पोसाइट (सीवीबीएस) दिया गया है। यह, परफेक्‍ट पिक्‍सल एचडी इंजन और सपोर्ट वीडियो फॉर्मेट जैसे- ASF, AVI, MKV और PS से पॉवर्ड है। इसमें एक एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट भी है।

वीडियोकॉन VMA32HH02CAH

वीडियोकॉन VMA32HH02CAH

इस टीवी का साइज, 32 इंच है जो एचडी है। इसका पिक्‍चर रिज्‍यूलेशन, 1,366 x 768 पिक्‍सल है जिसका रिफ्रेश रेट 60 है। इसमें एक HDMI और एक USB पोर्ट दिया गया है। टीवी में दो स्‍पीकर 20W के दिए गए हैं।

Haier LE32B7000C

Haier LE32B7000C

यह एक 5 मिलियन के डायनामिक कंट्रास्‍ट रेशियो वाली टीवी है जिसका रिफ्रेश रेट 50Hz है। इसमें दो यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट हैं तथा साथ में दो 10W क्षमता वाले स्‍पीकर्स भी दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
These top 10, 32 inch LED tv's available under 20,000 rs. SO if you are planning to get one then here it is.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X