ऑनलाइन सेल! इसे सुनते क्या आपके दिमाग में भी आती हैं ये 8 चीजें!

By Agrahi
|

सेल ये शब्द सुनना सभी को पसंद है। इसे सुनते ही हम सभी के चेहरों पर एक बड़ी मुस्कान आती है। फिर यदि ये सेल गैजेट्स की हो तो 'सोने पे सुहागा'।

टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!

अपने पसंदीदा गैजेट्स को 50 प्रतिशत के डिस्काउंट पर या आधे से भी कम की कीमत में खरीदने की ख़ुशी से बढ़कर और कुछ नहीं होता है।

केवल फेसबुक एम्‍प्‍लाई जानते हैं इन शब्दों का राज..!केवल फेसबुक एम्‍प्‍लाई जानते हैं इन शब्दों का राज..!

स्लाइडर में देखिए वो बातें जो इस अनमोल शब्द को सुनते ही हमारे दिमाग में आती हैं-

ऑनलाइन गैजेट्स सेल!

ऑनलाइन गैजेट्स सेल!

जब भी हमें ऑनलाइन गैजेट्स सेल के बारे में पता चलता है, तो हम ख़ुशी से झुमने लगते है। ऐसा लगता है जैकपॉट हाथ लग गया हो!

बेस्ट फ्रेंड को बताना!

बेस्ट फ्रेंड को बताना!

इसके बाद सबसे पहला कम जो होता है अपने पार्टनर्स इन क्राइम यानि कि अपने बेस्ट फ्रेंड को इस बारे में बताना। 

 क्रेजी लिस्ट
 

क्रेजी लिस्ट

अपने फेवरेट ब्रैंड और गैजेट्स की सेल देखते ही हमारी लिस्ट भी शुरू होने लगती है। मौका हाथ से न निकल जाए ये सोच कर अच्छी खासी लिस्ट बना लेते हैं।

सब जरुरी है!

सब जरुरी है!

सेल है तो भूल जाओ क्या जरुरी है क्या नहीं। सेल सुनते ही जिन गैजेट्स की अब तक जरुरत भी नहीं थी वो भी जरुरी होने लगते हैं।

स्मार्टफोन में कमी!

स्मार्टफोन में कमी!

सेल की लिस में अपने फेवरेट स्मार्टफोन को देखते ही हमारा अपना स्मार्टफोन पुराना हो जाता है। साथ ही उसमें कई कमियां भी निकल जाती हैं।

पाई-पाई का हिसाब

पाई-पाई का हिसाब

अकाउंट में मौजूद एक एक रुपए का हिसाब लगने लगता है। हम बहाने ढूंढने लगते हैं और अच्छी डील में मिल रहे गैजेट्स अचानक ही बहुत जरुरी हो जाते हैं।

नो टेंशन

नो टेंशन

शुक्र है कि क्रेडिट कार्ड हैं। अब किसी बात कि चिंता ही नहीं।

बेस्ट डील

बेस्ट डील

बेस्ट डील के लिए भले ही सुबह जल्दी उठना पढ़े तो वो भी करेंगे। टाइम से कोई फर्क नहीं पढ़ता बस ये मौका नहीं छूटना चाहिए।

शॉपोहॉलिक

शॉपोहॉलिक

बन गए आप शॉपोहॉलिक। अब पूरा पूरा दिन ऑनलाइन ही बीतने लगेगा।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!

केवल फेसबुक एम्‍प्‍लाई जानते हैं इन शब्दों का राज..!केवल फेसबुक एम्‍प्‍लाई जानते हैं इन शब्दों का राज..!

मोबाइल से खुद को सेफ रखने के ये हैं 10 उपाए..!मोबाइल से खुद को सेफ रखने के ये हैं 10 उपाए..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

 
Best Mobiles in India

English summary
Online sale brings a wide smile on our face and a lot of excitement. Here are the things which runs in our mind when we this word.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X