बिल्‍ली की आखों से कुछ ऐसी दिखती है दुनिया

|

बिल्‍ली की आखों काफी तेज होती है लेकिन सिर्फ रात में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि दिन के समय बिल्‍ली की आखें कितनी कमजोर हो जाती है। आर्टिस्‍ट निकोल लैम ने 3 एक्‍पर्टों के साथ मिलकर बिल्‍ली और इंसानों की आखों के अंतर को तस्‍वीरों के माध्‍यम से समझाया है।

 

बिल्‍ली और इंसानों की आखों में सबसे बड़ा अंतर होता है उनकी रेटिना में रेटिना यानी आखों में एक सेल की लेयर जिसे हम फोटोरिसिप्‍टर कहते है ये लेयर लाइट को इलेक्‍ट्रिक सिगनल में बदलकर उसे नर्व सेल में भेजनी है जिससे हमारे दिमाग में एक तस्‍वीर बनती है।

ये फोटोरिसिप्‍टर दो तरह के होते है रॉडस और कॉन्‍स, रॉड्स रात में साफ देखने में मदद करते हैं और कॉन्‍स दिन में देखने में मदद करते हैं। बिल्‍ली की आखों में रॉड रिसिपिटर ज्‍यादा होते हैं जिससे वो रात में भी क्‍लियर देख लेती है। आइए तस्‍वीरों के माध्‍यम से समझते हैं कि बिल्‍ली और इंसानों की आखों के बीच क्‍या अंतर है।

How Cats See the World

How Cats See the World

ऊपर दी गई साफ तस्‍वीर इंसानों की आखों की है और नीचे बिल्‍ली की आखों द्वारा देखी जा रही तस्‍वीर है आप देख सकते हैं दोनों में कितना अंतर है। 

How Cats See the World

How Cats See the World

ये तस्‍वीरें ऊचाई से ली गई है जिसमें नीचे दी गई बिल्‍ली की आखों को सबकुछ धुधला दिख रहा है। 

How Cats See the World
 

How Cats See the World

नीचे दी गई बिल्‍ली की आखें रंगो को पहचान नहीं पाती जबकि इंसानों की आखें सभी रंग पहचान रहीं हैं। 

How Cats See the World

How Cats See the World

ये तस्‍वीर न्‍यूयार्क की है जिसमें नीचे दी गई बिल्‍ली की आखों लाल रंग को पहचान नहीं पा रही जबकि इंसानों की आखें लाल रंग को साफ देख रही है। 

How Cats See the World

How Cats See the World

बिल्‍ली की आखें हमसे ज्‍यादा बड़ें एरिया को देख सकती है जबकी हमारी आखें कम, आप किनारे के एरिए से अंदाजा लगा सकते हैं। 

How Cats See the World

How Cats See the World

रात के अंधेरे में आप देख सकते हैं हमारी आखों रोशनी वाले एरिए को ही साफ देख पा रही है जबकि बिल्‍ली की आखों अंधेरे में भी साफ देख पा रही हैं। 

How Cats See the World

How Cats See the World

बिल्‍कुल अंधेरा होने पर भी बिल्‍ली की आखों नाइट विजन की तरह काम करती हैं। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X