जानिए पत्रकारों के लिए कैसे मददगार साबित होगा फेसबुक टूल!

By Agrahi
|

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने पत्रकारों की सहायता के लिए एक विशेष टूल ‘सिग्नल'को लॉन्च कर दिया है। ब्रेकिंग न्यूज के लिए सबसे बड़े स्रोत माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की तरह ही फेसबुक ने भी पत्रकारों को देश-दुनिया के महत्वपूर्ण समाचार एकत्र करने में मदद के लिए यह नया टूल उतारा है। यह टूल पत्रकारों के लिए मुफ्त रहेगा। इस नए टूल से फेसबुक व इसके फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम में पत्रकारों को खबरें ढूंढने व स्टोरी फाइल करने में मदद मिलेगी। फेसबुक ने पत्रकारों के लिए ‘मेंशन'एप लॉन्च करने के एक सप्ताह बाद ही नया टूल सिग्नल जारी किया है।

तो ये है आपके फेसबुक पोस्ट का मतलब!तो ये है आपके फेसबुक पोस्ट का मतलब!

फेसबुक वेबसाइट पर मीडिया पार्टनरशिप के निदेशक एंडी मिशेल ने पोस्ट कर बताया कि, ‘हमने पत्रकारों को यह कहते सुना था कि वे एक ऐसा आसान तरीका चाहते हैं, जिससे फेसबुक से उन्हें खबरें इकट्ठी करने में सहूलियत मिले। फेसबुक व इंस्टाग्राम के लिए ‘सिग्नल'टूल की शुरुआत करते हुए हम रोमांचित हैं, जिसकी सेवा यूजर्स को मुफ्त में मिलेगी। फेसबुक व इंस्टाग्राम का अधिक प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने वाले पत्रकारों की मदद की दिशा में यह पहला कदम है और इसके बारे में हम फीडबैक लेंगे तथा ‘सिग्नल' को जितना संभव हो सकेगा अधिक उपयोगी बनाएंगे।'

ये होगी मदद :

1

1

सिग्नल टूल पत्रकारों को फेसबुक के 1.5 अरब व इंस्टाग्राम के 30 करोड़ यूजर्स की गतिविधियों में से प्रासंगिक ट्रेंड्स, वीडियो, फोटो व पोस्ट को ढूंढने में मदद करेगा।

2

2

यह टूल पत्रकारों को फेसबुक व इंस्टाग्राम से प्रकाशन करने योग्य सामग्रियों के चयन में मदद करेगा।

3

3

इसमें टॉप पब्लिक फिगर्स की लिस्ट मिलेगी जो फेसबुक पर सबसे अधिक चर्चा में होंगे.

4

4

इसके माध्यम से आप जिस विषय कि जानकारी चाहते हैं उसे सर्च करने पर आपको उस विषय पर लोगों द्वारा किए गए सभी पोस्ट्स क्रम में मिलेंगे।

5

5

इस टूल की मदद से आप फोटोज, वीडियोज आदि सेव कर सकते हैं।जिससे आप उसे बाद में भी यूज कर सकें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
facebook has launched a signal tool for journalist. This tool will help journalists to gather news on facebook. this tool will be free of cost for journalists.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X