4 इंच मोटी दीवार के आर-पार देख सकता है ये स्मार्टफोन गैजेट

By Neha
|

वार के आर-पार देख पाने के किस्से आपने अब तक फिल्मों में ही देखे होंगे। लेकिन अगर हम कहें कि ऐसा वास्तव में संभव है, तो क्या आपको इस पर यकीन होगा। अगर नहीं तो इस गैजेट के बारे में जानकर हो जाएगा, जिसे इजराइल की एक कंपनी Vayyar ने डिजाइन किया है।

 

इस कंपनी ने एक ऐसा 3D इमेज सेंसिंग गैजेट तैयार किया है, जिसकी मदद से लोग दीवार के उस पार देख सकते हैं। इस सेंसर को यूजर्स आराम से अपने मोबाइल में अटैच कर सकते हैं। कंपनी ने इस गैजेट को Walabot नाम से पेश किया है, जिसकी कीमत करीब करीब 10,200 रुपए है।

 
4 इंच मोटी दीवार के आर-पार देख सकता है ये स्मार्टफोन गैजेट

वालाबोट गैजेट दरअसल एक सेंसर है, जो 4 इंच तक की मोटी दीवार के आरपार देख सकता है। ये सेंसर कंक्रीट या ड्राई दीवार, प्लास्टिक और मेटल के आरपार देख सकता है। बता दें कि इस सेंसर का इस्तेमाल न सिर्फ दीवार के आरपार देखने बल्कि दीवार की क्वालिटी और उसके अंदर आ रही खराबी पता लगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

13MP कैमरा वाले 5,999 रुपए के फोन पर मिलेगा 1500 रुपए Cashback13MP कैमरा वाले 5,999 रुपए के फोन पर मिलेगा 1500 रुपए Cashback

वालाबोट सेंसर डिवाइस को स्मार्टफोन में अटैच किया जा सकता है। फोन में अटैच करते ही ये डिवाइस 3D इमेजिंग सिस्टम तैयार कर देता है। ये सेंसर ड्राइ दीवार के अंदर मौजूद मटेरियल जैसे प्लास्टिक, कंक्रीट और मेटल के बारे में पता लगा सकता है। इस गैजेट को इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने एक ऑपरेटिंग ऐप भी तैयार किया है, जिसे यूजर्स अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी के इस ऐप के अलावा यूजर्स चाहें तो अपना खुद का ऐप तैयार कर सकते हैं।

4 इंच मोटी दीवार के आर-पार देख सकता है ये स्मार्टफोन गैजेट

मूवी टिकट से भी कम है इस Mobile की कीमत, जान लीजिए फीचर्समूवी टिकट से भी कम है इस Mobile की कीमत, जान लीजिए फीचर्स

Vayyar कंपनी ने इस गैजेट के बारे में बात करते हुए कहा कि ये टेक्नोलॉजी काफी आसान और फायदेमंद है। इस सेंसर को बनाने के मकसद लोगों को उनके आसपास मौजूद चीजों को बेहतर बनाने का मौका देना है। कंपनी के कोफाउंडर और सीईओ Raviv Melamed ने कहा, "इस गैजेट की मदद से दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है। वालाबोट प्रॉडक्ट को कंपनी की वेबसाइट walabot.com से मंगाया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vayyar company ne ek aisa gadget bnaya hai jiski madad se users deewar kw dusri taraf dekh sakte hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X