दिवार के अन्दर क्या है, अब यह बताएगा फोन!

By Agrahi
|

इजरायल की एक थ्री-डी सेंसर इमेजिंग कंपनी ने एक ऐसे उपकरण का निर्माण किया है, जो आपके घर की दीवारों के अंदर छिपी चीजों के बारे में बता सकता है। वेबसाइट 'पॉपुलर मैकेनिज्म डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, एक नया डिवाइस और एप 'वालाबोट डीआईवाई' के जरिए आप दीवारों के अंदर के तार, पाइप, प्लास्टिक की वस्तुओं तथा अन्य चीजों का पता लगा सकते हैं।

 

हर एंड्रायड यूज़र को पता होने चाहिए ये 5 शॉर्टकट!हर एंड्रायड यूज़र को पता होने चाहिए ये 5 शॉर्टकट!

'वायेर' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक राविव मेलामेड ने एक बयान में कहा, "इस उपकरण की मदद से नेत्रहीनों को सामने पड़ने वाली चीजों को नजरअंदाज करने में भी मदद मिल सकती है।"

 

अब हर रविवार मिलेंगी 'अनलिमिटेड फ्री कॉल्स'!अब हर रविवार मिलेंगी 'अनलिमिटेड फ्री कॉल्स'!

इसके साथ ही अगर आपके माता-पिता शॉवर में गिर गए हैं, तो यह उस बारे में भी आपको सचेत कर देगा। इस उपरकरण की कीमत 200 डॉलर है और यह केवल एंड्रॉयड फोन पर काम करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This smartphone sensor tells what is inside the wall hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X