ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला यह स्मार्टफोन 12 बजे से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

|

Infinix कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Infinix Smart 3 Plus लॉन्च किया था। यह कैमरा कीमत कीमत के साथ पेश किया गया था। बता दें, यूजर्स Infinix Smart 3 Plus स्मार्टफोन को एक बार फिर कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला यह स्मार्टफोन 12 बजे से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

बता दें, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को आज यानी 23 मई को दोपहर 12 बजे खरीद के लिए उपलब्ध करा रही है। इस Triple Rear Camera Smartphone की फ्लैश सेल Flipkart पर आयोजित कराई जा रही है। बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो अबतक का सबसे कम कीमत के सा्थ ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अपने स्‍मार्टफोन पर ऐसे देखें चुनाव परिणामयह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अपने स्‍मार्टफोन पर ऐसे देखें चुनाव परिणाम

Infinix Smart 3 Plus ऑफर्स

कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक स्मार्टफोन पर 1,167 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं। इसी के साथ ICICI कार्ड के जरिए EMI करवाने के साथ ग्राहक 5% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। हालांकि इस डिस्काउंट कोो पाने के लिए आपको कम से कम 8,000 रुपये की खरीदारी एक साथ करनी होगी। वहीं, कंपनी Axis Bank Buzz के क्रेडिट कार्ड पर 5% का डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है।

Infinix Smart 3 Plus स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 3 Plus स्मार्टफोन की बात करें तो फोन में 6.2- इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन HD+ पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसी के साथ फोन में MediaTek Helio A22 चिपसेट को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को लाइम लाइट में लाने के लिए फोन का कैमरा काफी काफी है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप को पेश किया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल के साथ आता है। वहीं, फोन का सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल के साथ आता है।

<strong>यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S: दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध</strong>यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S: दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

बता दें, लो-लाइट फोटोग्राफी के फोन में तीसरा सेंसर को पेश किया गया है। बता दें, कंपनी ने हैंडसेट में ड्यूल LED फ्लैश को पेश किया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन के कैमरा में AI, Bookeh, AI beauty के साथ और भी कई फीचर्स को पेश किया गया है।Smart 3 Plus स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी दी है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्र यूएसबी, जीपीएस, और GLONASS जैसे और भी कई फीचर्स के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The infinix company launched Infinix Smart 3 Plus sometime ago in the Indian market with triple rear camera setup. This camera was presented with the price price. Let us know, users can buy Infinix Smart 3 Plus smartphones with a lower price once again. Today this phone will start the flash cell at 12 o'clock.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X