सावधान! ये वायरस 9,00,000 एंड्रायड गैजेट्स पर कर चुका है अटैक

By Super
|

आप भी यदि एंड्रायड मोबाइल का यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं। चूंकि आजकल घोस्ट पुश नाम का वायरस एंड्रायड गैजेट्स के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। यह जरूरी नहीं कि यह वायरस अनट्रस्टेड साइट से कोई ऐप के जरिए ही आपके डिवाइस में आएं यह तो बिना अनट्रस्टेड साइट पर जाएं बिना भी आपके गैजेट्स पर अटैक कर सकता है।

ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉइड फोन-हाईटेक फीचर्स, 2TB है मेमोरीब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉइड फोन-हाईटेक फीचर्स, 2TB है मेमोरी

सावधान! ये वायरस 9,00,000 एंड्रायड गैजेट्स पर कर चुका है अटैक

वास्तव में, यह टारजन मालवेयर श्रेणी का वायरस गूगल प्ले स्टोर में पाया गया है। ऐसे में, आप जब कभी भी गूगल प्ले स्टोर से कोई एप डाउनलोड करते है तो उस समय यह वायरस आपके मोबाइल में आ जाता है। आपको बता दें कि यह वाइस अभी तक 9,00000 एंड्रायड डिवाइसेज को अपनी चपेट में ले चुका है। यह वायरस गूगल प्ले स्टोर के ऐप टाकिंग टाॅम3, ईज़ी लाॅकर, प्राइवेसी लाॅक, कैलकुलेटर, एसिसेटिव टच आदि से एंड्रायड गैजेट्स में आकर अटैक करता है। इस वायरस की खोज चीता मोबाइल द्वारा की गई है।

इन स्मार्ट, स्टाइलिश और सस्ते गैजेट्स को आप देखते ही ले आएंगे घर!इन स्मार्ट, स्टाइलिश और सस्ते गैजेट्स को आप देखते ही ले आएंगे घर!

चीता मोबाइल की माने तो यह बेहद खतरनाक वायरस है जोकि यदि एक बार एंड्रायड डिवाइस में आ जाता है तो उसका पूरा नियंत्रण ले लेता है व मोबाइल का सारा डाॅटा भी चुरा लेता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसकी जरा-सी भनक भी यूजर को नहीं लगती। एंड्रायड मोबाइल की रूट को एक्सेस करने वाला यह वायरस डिवाइस के लिए नुकसानदायक है। यहां तक कि इस वायरस को डिटेक्ट करने में भी बहुत-से security suites कामयाब नहीं रहते है। कंपनी की माने तो इस वायरस को डिटेक्ट करने के लिए tool that detects and removes को डाउनलोड करना सही रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you use android smartphone or any other android device than be aware of this virus. this virus has attacked more than 9,00,000 android gadgets.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X