OnePlus 7 Pro की प्राइस रेंज वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए सभी की खासियत

|

OnePlus कंपनी ने इस महीने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन में वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो शामिल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में काफी चर्चाएं की जा रही थी। यहां तक की दूसरी कंपनियां भी इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रही थी क्योंकि पिछले साल वनप्लस 6 ने काफी सुर्खियां बटौरी थी। यूजर्स को वह स्मार्टफोन काफी पसंद आया था। इस बार भी कंपनी को यूजर्स से कुछ ऐसी ही उम्मीद है।

OnePlus 7 Pro की प्राइस रेंज वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए सभी की खासियत

OnePlus के इस नए स्मार्टफोन की कीमत काफी चर्चा में है। Oneplus 7 Pro की शुरुआती कीमत 48,999 है जबकि सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 57,999 है। इस वजह से यूजर्स को यह कीमत कुछ ज्यादा लग रही है। इस वजह से हम यहां लगभग इसी कीमत की रेंज के दो और स्मार्टफोन की चर्चा करने जा रहे हैं।

इन स्मार्टफोन में हमने एक हुवावे कंपनी के Huawei Mate 20 और दूसरा एप्पल कंपनी का Apple iPhone XR है। लिहाजा हम इस आर्टिकल में एप्पल, हुवावे और वनप्लस कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन की चर्चा करेंगे।

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने स्क्रीन बड़ा करते हुए 6.67-इंच की डिस्प्ले पेश की है, जो 19:5:9 रेश्यो के साथ आती है। फोन की स्क्रीन को Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन को 6GB, 8GB और 12GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। बता दें, फोन को मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू और ऑलमंड कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Oneplus vs Google: इन दोनों कंपनियों के नए स्मार्टफोन का विश्लेषणयह भी पढ़ें:- Oneplus vs Google: इन दोनों कंपनियों के नए स्मार्टफोन का विश्लेषण

स्मार्टफोन में 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ Adreno 640 दिया गया है। वहीं फोन में 7nm प्रोसेस पर बना 2.84Ghz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर शामिल है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड OxygenOS पर चलता है। फोन में UFS 3.O मैमोरी दी गई है। OnePlus 7 Pro में Liquid Cooling System को पेश किया गया है।

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ की बात करें तो इस बार कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 4000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है, जो Warp चार्ज को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन Sterio Dual Speakers के साथ आता है। स्क्रीन अनलॉक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

OnePlus 7 Pro की प्राइस रेंज वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए सभी की खासियत

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर काफी सारी लीक्स पहले से सामने आ चुकी है। वहीं, स्मार्टफोन काफी उम्मीदों पर खरा भी उतरता है। कंपनी ने OnePlus 7 Pro में दमदार सेल्फी के लिए 16 मैगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा पेश किया है। पॉप-अप कैमरे को काफी मजबूत तरीके से डिजाइन किया गया है।

फोन के रियर कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 42 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है, जिसमें सोनी IMX586 (F/1.6) लैंस मौजूद है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 16 मैगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मैगापिक्सल के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें:- बेहद खास फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च होगा Realme Xयह भी पढ़ें:- बेहद खास फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च होगा Realme X

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 48,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकेगा। फोन का लास्ट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को 17 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फोन को अमेजन इंडिया, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Huawei Mate 20 Pro

अगर बात करें स्पेसिफिकेशंस की तो Mate 20 Pro में 6.39-इंच 2K डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में किरिन 980 SoC दिया गया है और इसे 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेजे के साथ पेश किया गया है। Mate 20 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। इसमें नॉच भी शामिल किया गया है और फ्रंट कैमरा में 3D डेप्थ-सेंसिंग कैपेबिलिटी भी दी गई है। स्मार्टफोन में 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अपने स्‍मार्टफोन पर ऐसे देखें चुनाव परिणामयह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अपने स्‍मार्टफोन पर ऐसे देखें चुनाव परिणाम

इसमें दिए गए रिवर्स चार्जिंग फीचर के जरिए स्मार्टफोन पावरबैंक की तरह काम करता है और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले फोन को यह चार्ज कर सकता है। इसके अलावा यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा। मेट 20 प्रो 3डी फेस अनलॉक फीचर से लैस है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 0.6 सेकंड्स में फोन को अनलॉक कर सकता है।

OnePlus 7 Pro की प्राइस रेंज वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए सभी की खासियत

फोटोग्राफी की बात करें तो हुवावे मेट 20 प्रो में लाइका ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1।8 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2।2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2।4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर दिया गया है। कैमरा ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है और हुवावे एआई इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल है जो अपर्चर एफ/2।0 के साथ आता है और 3डी डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सपॉर्ट करता है।

पोर्शे डिजाइन हुवावे मेट 20 RS अभी तक का कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। हुवावे मेट 20 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। वहीं, अगर इसकी तुलना दूसरे स्मार्टफोन जैसे Google Pixel 3 XL और Apple iPhone XR से की जाए तो यह काफी मंहगा है। कंपनी इसके साथ एक ऑफर दे रही है कि इसे सेनाइजर PXC 550 वायरलैस हेडफोन के साथ इसे 71,990 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- गूगल ने कैंसल किया हुवावे का एंड्रॉयड लाइसेंसयह भी पढ़ें:- गूगल ने कैंसल किया हुवावे का एंड्रॉयड लाइसेंस

फोन अमेजन एक्सक्लूसिव है। इसे 3 दिसंबर की आधी रात से अमेजन प्राइम मेंबर खरीद सकते हैं वहीं 4 दिसंबर की आधी रात से कोई भी अमेजन यूजर खरीद सकते हैं वहीं इसे 10 दिसंबर से क्रोमा स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा। हैंडसेट मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, ऐमरेलेड ग्रीन व ट्विलाइट कलर में मिलेगा।

Apple iPhone XR

iPhone XR के फीचर्स इसमें कोई संदेह नहीं है कि iPhone XR सभी नए लॉन्च किए गए आईफोनों का सबसे सस्ता है। बता दें, फोन के पहले 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 76,900 रुपये है। जबकि दूसरा वेरियंट 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। जिसे ग्राहक 81,900 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं फोन का सबसे हाई ऑपशन 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 91,900 रुपये है। हालांकि iPhone XR फोन की तुलना सीधे तौर पर iPhone XS और iPhone XS Max से नहीं की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S: अब हर कोई खरीद पाएगा 48 MP कैमरा वाला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S: अब हर कोई खरीद पाएगा 48 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

बता दें, iPhone XR ए 12 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। जिसका मतलब है कि यह एक ही प्राइज रेंज में बाकी आईफोन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। कैमरा और इमेजिंग की बात की जाए तो iPhone XR 12 एमपी कैमरा के साथ आता है। जिसमें एक एफ / 1.8 एपर्चर लेंस, स्मार्ट एचडीआर, ओआईएस, पोर्ट्रेट लाइटिंग और उन्नत बोके के साथ पोर्ट्रेट मोड और डेप्थ कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

इन सबके अलावा फोन में ट्रूडेपथ कैमरा शामिल है। जो फेस आईडी और eSIM support फीचर को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, बैटरी की तुलना की जाए तो iPhone XR फोन की बैटरी लाइफ iPhone XS Max से बेहतर हो सकता है। iPhone XR में काफी सारे कलर ऑपशन दिए गए हैं।

OnePlus 7 Pro की प्राइस रेंज वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए सभी की खासियत

बता दें, फोन ब्लैक, व्हाइट, कोरल, ब्लू, येलो, या रेड कलर ऑपशन में उपलब्ध होगा। जो जबरदस्त आईपी 67 रेटिंग के साथ आता है। फोन डस्ट और वाटर और रजिस्टेंट है। iPhone XR ओएलडीडी डिस्प्ले के साथ नहीं आता है। इसके बजाए, फोन में लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसे बाजार में सबसे उन्नत एलसीडी माना जाता है। iPhone XR की बॉडी ग्लास और एल्यूमिनियम से लैस है और इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का है। स्क्रीन पर पिक्सेल डेनसिटी 326 पिक्सेल पर इंच है।

यह भी पढ़ें:- गब्बर ने पूछा यह भी पढ़ें:- गब्बर ने पूछा "कितने आदमी थे", गूगल ने कहा "2" सरदार

लिहाजा, हमने यहां आपको तीन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताया। अब आप इसे पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं कि एप्पल, हुवावे कंपनी के महंगे स्मार्टफोन से नए वनप्लस स्मार्टफोन कितना अलग है। इन तीनों में से आप अपने लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन चुनकर खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The initial price of Oneplus 7 Pro is 48,999, while the cost of the most expensive variants is 57,999. Because of this, users are looking at this price a bit higher. For this reason, we are going to discuss two more smartphones of the same price range here. In these smartphones we have an Huawei Mate 20 of Huawei Company and Apple iPhone XR of Apple Apple company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X