OnePlus 6T का थंडर पर्पल वेरिएंट भी होगा लॉन्च

|

OnePlus 6T स्मार्टफोन भारत में 30 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, अमेजन पर OnePlus 6T की प्री-बुकिंग शुरू होने पर मात्र 36 घंटों में फोन की 400 करोड़ प्री-बुकिंग हो गई थी। जो काफी आश्चर्यजनक थी। फोन की कई खुबियों ने लोगों को इसकी तरफ काफी आकर्षित किया है।

OnePlus 6T का थंडर पर्पल वेरिएंट भी होगा लॉन्च

बता दें, कंपनी ने वनप्लस 6 टी लॉन्चिंग के साथ ही अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर भी पेश कर दिए हैं। ग्राहकों को 4जी डेटा मुहैया कराने के लिए कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ करार किया है। OnePlus 6T स्मार्टफोन को फिलहाल 2 कलर ऑपशन में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल हैं। यह दोनों ही कलर शानदार है। वहीं स्मार्टफोन को 3 वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट और 8 जीबी रैम / 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम / 256 जीबी स्टोरेज वाले मिड और टॉप वेरिएंट शामिल है।

एक और कलर होगा लॉन्च

कुछ नई खबरों से पता चला है कि कंपनी OnePlus 6T स्मार्टफोन में एक और नया कलर लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन को थंडर पर्पल कलर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि वनप्लस कंपनी द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एेसा लग रहा है कि यह एक पुख्ता जानकारी है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 6T ने एक साथ सबसे ज्यादा अनबॉक्सिंग करने में बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डयह भी पढ़ें:- OnePlus 6T ने एक साथ सबसे ज्यादा अनबॉक्सिंग करने में बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें, यह जानकारी एक लीकस्टर Ishan Agarwal के द्वारा मिली है, जिसने ट्वीट के जरिए यह बात कंफर्म की है कि वनप्लस एक नए कलर अॉप्शन पर काम कर रहा है। बता दें, एक जर्मन अमेजन लिस्टिंग में स्मार्टफोन को थंडर पर्पल वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया था, लेकिन बाद में लिस्टिंग को हटा दिया गया था। हालांकि लीकस्टर ने यह लिस्टिंग वनप्लस इंडिया के सपोर्ट पेज पर देखी है। जो इस बात की तरफ इशारा करती है कि थंडर पर्पल कलर वेरिएंट जल्द ही पेश किया जा सकता है।

OnePlus 6T के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.41 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। सॉफ्टवेयर के फ्रंट पर, OnePlus 6T OxygenOS पर बेस्ड एंड्रायड 9.0 पाई के साथ आता है। वनप्लस 6 टी को इनोवेशन के अगले स्तर पर ले जाने के लिए इंजीनियर ने काफी मेहनत की है। स्मार्टफोन एक स्क्रीन अनलॉक सुविधा से लैस होगा जो अविश्वसनीय रूप से तेज़ इन-डिस्प्ले अनलॉक अनुभव प्रदान करेगा। कंपनी ने ओएलईडी स्क्रीन के तहत सबसे तेज़ फिंगरप्रिंट स्कैनर रखा है जो फोन को अनलॉक करने के लिए केवल 0.34 सेकंड लेता है। इसके अलावा इस फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

OnePlus 6T के सभी वेरिएंट्स की कीमत

इस फोन की भारत में कीमत 37,999 रुपए से शुरू हुई है। इस कीमत में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा अगर आप 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदेंगे तो आपको 41,999 रुपये कीमत चुकानी पड़ेगी। इस वेरिएंट में यूजर्स को मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक दो कलर के विकल्प मिलेंगे। इनके अलावा इस फोन का सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The OnePlus 6T smartphone is currently made available in 2 color options. Including Mirror Black and Midnight Black Color. Both of these colors are fantastic. Some new reports have revealed that the company is about to launch another new color in OnePlus 6T smartphone. Smartphone can be launched in Thunder Purple Color.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X