TikTok और WWE की पार्टनरशिप, अब फाइट और बैकस्टेज वीडियो देखना होगा मजेदार

|

TikTok की लोकप्रियता पूरी दुनिया में सर चढ़कर बोल रही है। हर व्यक्ति इसके बारे में बात कर रहा है। टिकटॉक को अबतक पूरी दुनिया में 1.5 अरब से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा लोग भारत से हैं, जिन्होंने इस ऐप को डाउनलोड किया है। भारत में इस ऐप को डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या 46.68 करोड़ है, जो कुल संख्या का 31% है।

TikTok और WWE की पार्टनरशिप, अब फाइट और बैकस्टेज वीडियो देखना होगा मजेदार

TikTok और WWE की पार्टनरशिप

अब TikTok में आपको WWE का भी अकाउंट मिलेगा, जिसमें आपको WWE के सभी एक्शन, फाइट देखने को मिलेंगे। टिकटॉक वीडियो बनाने वाली कंपनी बाइटडांस ने WWE यानि वल्र्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत WWE अपने टिकटॉक चैनल पर वहां होने वाले मैच और उसके साथ-साथ बैकस्टेज में होने वाला एक्शन और एक्टिविटी को भी दिखाएगा।

यह भी पढ़ें:- अपने फोन से अपना नंबर छिपाकर किसी व्यक्ति को कॉल कैसे करेंयह भी पढ़ें:- अपने फोन से अपना नंबर छिपाकर किसी व्यक्ति को कॉल कैसे करें

WWE के टिकटॉक अकाउंट में आपको WWE के फाइट के साथ-साथ वहां पर होने वाली बैक स्टेज सीन्स को भी देखने का मौका मिलेगा। WWE ने इसके लिए टिकटॉक से साझेदारी की है। टिकटॉक इस वक्त दुनिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है। वहीं WWE भी दुनिया का सबसे लोकप्रिय रेसलिंग गेम है, जिसे पूरी दुनिया के लोग देखते हैं।

TikTok पर दिखेंगे अब WWE के सुपरस्टार्स

भारत में टिकटॉक यूज़र्स की संख्या तो काफी तेजी से बढ़ी ही है, साथ में WWE के साथ भी काफी पुराना रिस्ता है। भारतीय लोग WWE के बड़े दिवाने हैं। भारत में हर वर्ग और हर उम्र के लोग WWE सालों से देखते आ रहे हैं। बच्चे तो WWE के सुपरस्टार्स का ट्रंप कार्ड भी खेलना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में TikTok और WWE ऐप की साझेदारी भारत में काफी जमने वाली है, और इससे दोनों को ही काफी फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़ें:- Nokia 2.3 vs Redmi Go: दो कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में सबसे अच्छा कौन...?यह भी पढ़ें:- Nokia 2.3 vs Redmi Go: दो कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में सबसे अच्छा कौन...?

इन दोनों कंपनियों की साझेदारी को मजबूत, भरोसेमंद और दर्शकों का ध्यान आर्कषित करने के लिए WWE के 30 से ज्यादा सुपरस्टार्स ने भी जिम्मेदारी ली है। WWE के सुपरस्टार्स और 'हॉल ऑफ फैमर्स' के लिए एंट्री थीम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इन सुपरस्टार्स की लिस्ट में फेमस द अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, जॉन सीना, अल्टीमेट वॉरियर, बैकी लिंच जैसे कई लोकप्रिय और बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- TikTok ने लॉन्च किया अपना एक नया स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और बेहद खास फीचर्सयह भी पढ़ें:- TikTok ने लॉन्च किया अपना एक नया स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और बेहद खास फीचर्स

बीते गुरुवार को इस साझेदारी के बारे में बताते हुए एडवांस मीडिया डब्ल्यूडब्ल्यूई के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जयार डोनलन ने कहा कि, "ये पार्टनरशिप WWE के कंटेंट को एक अलग रूप में पेश करेगा, ताकि टिकटॉक वालों को WWE के वर्ल्ड फेमस सुपरस्टार्स से जुड़ी कहानियों को अपने अनुसार बनाने में मदद मिले।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now in TikTok you will also get an account of WWE, in which you will get to see all the action, fight of WWE. Tittock video making company ByteDance has entered into a partnership with WWE ie World Wrestling Entertainment. As part of this partnership, WWE will also showcase the matches taking place on its TickTalk channel and the action and activity in backstage along with it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X