ByteDance ने भारत में नियुक्‍त किए नए मॉनिटाइजेशन हेड

|

टिकटॉक और हेलो जैसे प्‍लेटफार्म भारत के अलावा कई देशो में काफ पॉपुलर है, खासकर टिकटॉक यंगस्‍टर के बीच एक जानी-मानी मोबाइन एप है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं ये दोनो एप एक ही कंपनी की है इस ऐप को बाइटडांस टेक्नोलॉजी ने बनाया है, ये एक चाइनीज़ कंपनी है जिसका हेडक्‍वार्टर Beijing में है।

हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने मॉनिटाइजेशन प्‍लेटफार्म के लिए नए हेड समीर सिंह को नियुक्‍त किया है। समीर इससे पहले साउथ एशिया में ग्रुप एम के सीइओ थे जो एक एडवरटाइजिंग कंपनी है। समीर सिंह के नए हेड बनाए जाने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कंपनी को भारत में अपना बिज़नेस तेजी से बढ़ाना चाहती है।

ByteDance ने भारत में नियुक्‍त किए नए मॉनिटाइजेशन हेड

खबर ये भी है कंपनी भारत में जल्‍द म्‍यूजिक सर्विस भी शुरु करने पर विचार कर रही है जो सीधे अमेज़न और स्‍पॉटीफाइ को टक्‍कर देगी।

कुछ समय पहले मद्रास हाईकोर्ट ने टिकटॉक पर बैन लगा दिया था जिसकी वजह से कंपनी को रोज लगभग 5 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा था। भारत में इसकी यूजर संख्‍या पर नज़र डाले तो ये आकड़ा तीस करोड़ से ज्यादा है। अब देखना ये है समीर सिंह के आने के बाद कंपनी भारत में अपना पैर कितना पसार पाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
ByteDance has appointed its first monetization head in India, naming Sameer Singh as vice president, monetization in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X