ByteDance जल्द लॉन्च करेगी टिकटॉक स्मार्टफोन

|

चाइनीज ऐप TikTok काफी कम समय में पॉपुलर हो गया है। वहीं TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance अपने बिजनेस को और भी मजबूत बनाने के लिए अपने खुदके स्मार्टफोन पर काम कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट से पता चलता है कि ByteDance जल्द ही अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में कंपनी के सभी ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल होंगे, जिसमें न्यूज एग्रीगेटर ऐप Jinri Toutiao, वीडियो शेयरिंग और TikToK शामिल होगा।

ByteDance जल्द लॉन्च करेगी टिकटॉक स्मार्टफोन

म्यूजिक लवर्स के लिए होगा खास

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट से पता चलता है कि ByteDance के CEO झांग वाइमिंग काफी लंबे समय से अपने इस स्मार्टफोन पर विचार कर रहे हैं, जिसमें पहले से ही कंपनी के सभी ऐप्स को प्रीलोड किया जा सकेगा। बता दें, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी ने एक चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Smartisan के साथ पार्टनशिप भी की थी।

यह भी पढ़ें :- शाओमी का नया किलर स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुआ लॉन्चयह भी पढ़ें :- शाओमी का नया किलर स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुआ लॉन्च

वहीं, Smartisan ने इसके लिए कुछ कर्मचारियों की भर्ती भी की थी। ऐसे में ByteDance अपना स्मार्टफोन तैयार करने में सक्षम हो सकती है। बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के बारें में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। वहीं, ByteDance के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि ByteDance का यह अपकमिंग स्मार्टफोन बजट सेगमेंट के अंदर लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom भारत में हुए लॉन्चयह भी पढ़ें :- Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom भारत में हुए लॉन्च

कंपनी का इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने का खास मकसद म्यूजिक लवर्स और TikTok के यूजर्स ही होंगे। यह स्मार्टफोन यूजर्स को एक अलग एक्सपिरियंस पेश कर सकता है। TikTok ऐप पहले से ही एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर पर काफी लोकप्रिय है। सेंसर टावर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस साल के मार्च महीने तक TikTok ऐप को 3.3 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो काफी बड़ा आंकड़ा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
TikTok's parent company ByteDance is working on its own smartphone to further strengthen its business. The Financial Times report shows that ByteDance can launch its smartphone shortly. This smartphone will already have all the applications from the company installed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X