पता करें कहीं आपको ट्विटर की लत तो नहीं

|

यदि आप भी दिन में ज्यादातर समय ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने और टिप्पणी करने में बिताते हैं, तो आपको मानसिक विकारों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ट्विटर की लत आपको मानसिक रूप से बीमार बना सकती है। इससे संबंधित हुए एक अध्ययन में जर्मनी की 31 साल की एक महिला की स्थिति का विशेष तौर से विश्लेषण किया गया है, जिसे पागलखाने में भर्ती होना पड़ा, क्योंकि उसे आत्महत्या के ख्याल बहुत अधिक आते थे। महिला अपना ज्यादातर समय ट्विटर पर बिताती थी।

पढ़ें: ट्विटर की दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा देश होगा भारत

'ट्विटर साइकोसिस : ए रेयर वेरिएशन ओर ए डिस्टिंक्ट सिंड्रोम' शीर्षक से प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया कि महिला का ट्विटर पर अत्यधिक समय बिताना और मानसिक विकार के लक्षण पनपने के बीच संबध है।

रिपोर्ट में कहा गया कि मानसिक विकार की शुरुआत का प्रारंभिक लक्षण यह था कि महिला को लगता था कि एक मशहूर फिल्म कलाकार उसके संदेशों का प्रतीकों में जवाब दिया करता है। बाद में महिला को पता चला कि यह उसका भ्रम मात्र था और ट्विटर से उसे विरक्ति हो गई। यह अध्ययन शोध पत्रिका 'जर्नल ऑफ नर्वस एंड मेंटल डिजीज' में प्रकाशित हुई है।

पढ़ें: एचपी की नई स्‍टाइलिश स्‍मार्टवॉच

50 सालों से थी खाली

50 सालों से थी खाली

इससे पहले सेन फ्रांसिस्‍को में बनी ट्विटर ऑफिस ये बिल्‍डिंग 50 सालों से खाली पड़ी थी।

1620270000000 रुपए का खर्च

1620270000000 रुपए का खर्च

ट्विटर को इस नई बिल्‍डिंग का रिनोवेशन करने में करीब $US27 बिलियन डॉलर यानी 1620270000000 रुपए का खर्च आया।

दुनिया के सबसे बड़े टेक ऑफिसों में से एक है

दुनिया के सबसे बड़े टेक ऑफिसों में से एक है

ट्विटर का ये हेडक्‍वार्टर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के ऑफिस में से एक है।

नैचुरल थीम
 

नैचुरल थीम

एलिवेटर से नीचे आते ही कई नैचुरल थीम दी गईं हैं जो ऑफिस को और शानदार बनाती हैं।

रिसेप्‍शन एरिया

रिसेप्‍शन एरिया

ये है ट्विटर ऑफिस के अंदर दिया गया रिसेप्‍शन एरिया।

कॉफी टैबल

कॉफी टैबल

ऑफिस में रखी कॉफी टैबल

गेस्‍ट लॉगइन

गेस्‍ट लॉगइन

अगर आप एक गेस्‍ट है और ट्विटर ऑफिस आए हैं तो ऑफिस में फ्री लैपटाप प्रयोग कर सकते हैं।

नैचर थीम

नैचर थीम

ट्विटर ऑफिस में आपको कई जगह नैचर से जुड़ी थीम मिल जाएगी।

विजि़र्ट्स

विजि़र्ट्स

ऑफिस में आने वाले विजि़र्ट्स के खाने पीने का भी पूरा इंतज़ाम है यहां।

ट्विटर हेडक्‍वॉटर में बना मेन कैफेटेरिया

ट्विटर हेडक्‍वॉटर में बना मेन कैफेटेरिया

ट्विटर हेडक्‍वॉटर में बना मेन कैफेटेरिया काफी बड़ा है जहां पर 200 कर्मचारी एक साथ खा पी सकते है।

ओपेन कैफेटेरिया

ओपेन कैफेटेरिया

ऑफिस में बाहर भी कर्मचारियों के लिए ओपेन कैफेटेरिया बना हुआ है।

पार्टी

पार्टी

अगर बाहर पार्टी करनी है तो उसका पूरा इंतजाम है ये।

लंच एरिया

लंच एरिया

ये है ट्विटर के सेन फ्रांसिस्‍को का लंच एरिया।

अलग अलग खाने का इंतजाम

अलग अलग खाने का इंतजाम

ट्विटर के नए ऑफिस में हर तरह का खाना उपलब्‍ध है।

किचन

किचन

इन बाउल को देखकर आप हैरान मत हो दरअसल इसमें कर्मचारी एक बार में तीन अलग अलग पकवान रख कर खा सकते हैं। इस तरह के कई दूसरे बाउल भी आपको ट्विटर ऑफिस में मिल जाएंगे।

खाने की कई वैराइटी हैं यहां

खाने की कई वैराइटी हैं यहां

ट्विटर के हेड क्‍वार्टर में खाने की कई वैराइटी मिल जाएंगी आपको।

घर जैसा अहसास

घर जैसा अहसास

ट्विटर हेडक्‍वॉटर में कर्मचारियों के घर जैसा माहौल दिया गय है ताकि वे बेहतर तरीके से काम कर सकें।

 
English summary
If you have a tendency to read and post tweets for several hours a day, watch out for psychiatric disorders.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X