इंडिया के 5 बेस्‍ट कम कीमत के इंटरनेट डांगल

|

प्रोफेशनल और कालेज युवाओं के अलावा इंटरनेट आज मध्‍यम वर्ग की भी जरूरत बन चुका है, इंटरनेट की मदद से हम कई काम आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इंटरनेट हर जगह आपको नहीं मिल सकता खासकर अगर आप अपना ज्‍यादातर समय ट्रैवलिंग में बिताते हैं। हालाकि आजकल के स्‍मार्टफोन में 3जी कनेक्‍टीविटी रहती है जिससे आप अपने लैपटॉप में भी इंटरनेट चला सकते हैं लेकिन लंबे रस्‍ते में ऐसा करना थोड़ा रिस्‍की होगा क्‍योंकि मोबाइल से लैपटॉप में इंटरनेट चलाने पर मोबाइल की बैटरी दुगनी तेजी से खत्‍म होने लगती है।

 

पढ़ें: टेक्‍नालॉजी के ये अद्भुत करिश्‍में जो आसान कर देंगे रोज के काम

इसके लिए आपके लिए एक अच्‍छा इंटरनेट डेटा कार्ड होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप या फिर पीसी में कभी भी कहीं भी इंटरनेट चला सकते हैं। मार्केट में ढेरों डेटा कार्ड उपलब्‍ध है लेकिन सस्‍ते और बिना ब्रांड के डेटा कार्ड भूल कर भी न खरीदें क्‍योंकि इससे न सिर्फ आपको खराब नेट कनेक्‍टीविटी मिलेगी बल्‍कि डेटा कार्ड खराब होने पर उसकी सर्विस से जुड़ी कई दिक्‍कतें आपके सामने आएंगी।

खैर हम आपकी मुश्‍किल थोड़ी कम कर देते हैं, इस समय मार्केट में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले डेटा कार्डों में माइक्रोमैक्‍स, अल्‍काटेल, हुवावे जैसी कंपनियों के कार्ड शामिल हैं। आईए देखते हैं 2014 के पॉपुलर 3जी डेटा कार्ड।

Micromax MMX 353G

Micromax MMX 353G

कीमत- 1,140 रुपए

माइक्रोमैक्‍स का एमएमएक्‍स 353 जी डेटा कार्ड काफी पॉपुलर 3जी डेटा कार्ड है। कॉलिंग फीचर के साथ 16 जीबी तक एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है साथ ही ये एचएसपीडीपीए और एसएसयूपीए तकनीक भी सपोर्ट करता है।

Alcatel one touch X220

Alcatel one touch X220

कीमत- 2,000 रुपए

अलकाटेल वन टच में 85.6 केबीपीएस स्‍पीड सपोर्ट दिया गया है साथ में 3जी और 16 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन मौजूद है यानी इसे आप 16 जीबी मैमोरी कार्ड की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

Beetal MF 190
 

Beetal MF 190

कीमत- 1,484 रुपए

बीटल एमएफ 190 डेटा कार्ड में 32 जीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है साथ ही ये 3.6 एमबीपीएस तक की स्‍पीड सपोर्ट करता है। 

Huawei E303C Hi link

Huawei E303C Hi link

कीमत- 1,399 रुपए

हुवाई ई 303 सी हाईलिंक में 3जी सपोर्ट के साथ 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी दी गई है साथ ही इसे पीसी या फिर लैपटॉप में प्‍लग करने में सिर्फ 15 सेकेंड लगते हैं।

Lava 730 G

Lava 730 G

लावा 730 जी में 3जी और 2जी सिम सपोर्ट के साथ वॉयस कॉल भी कर सकते हैं। 730 में 32 जीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

 
English summary
3G data dongles have become a need of the time, not only are they portable and convenient to carry giving you seamless access to the internet from anywhere.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X