टॉप 10 कूल गैजेट जिन्‍हें आप अनदेखा नहीं कर सकते

By Rahul
|

ड्रोन और स्‍मार्ट लाइट बल्‍ब अब सिर्फ मूवी और कहानियों में नहीं रह गए हैं, बल्‍कि ये ऐसे ही कई गैजेट 2015 में आपके सामने होंगे। ड्रोन एक समय में सिर्फ सेना और फिल्‍मों के लिए प्रयोग किए जाते थे मगर अब ये आपके घरों तक पहुंच चुके हैं, कुछ समय पहले खबरें आ रही थी कि अमेज़न ड्रोन की मदद से आपके घरों में सीधे डिलीवरी करेगा।

इसके अलावा अगर आपका पालतू कुत्‍ता हमेशा इधर उधर घूमता रहता है तो स्‍मार्ट कॉलर आपके मोबाइल पर उसकी हर लोकेशन की जानकारी देता रहेगा। स्‍मार्टफोन, स्‍मार्टवॉच के बाद अब स्‍मार्टबल्‍ब भी आ गया है जिसे आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। आईए बात करते हैं ऐसे ही कुछ कूल गैजेटों के बारे में,

Smart Collar

Smart Collar

अगर आप अपने पालतू कुत्‍ते या फिर बिल्‍ली से बेहद प्‍यार करते हैं तो उनके गले में ये स्‍मार्ट कॉलर बांध दें ये कॉलर आपके फोन से कनेक्‍ट रहता है और अपनी लोकेशन की जानकारी देता रहता है। कॉलर पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है और इसमें लगी बैटरी 10 दिनों तक का बैटरी बैकप देती है।

Dash Smart Car App

Dash Smart Car App

डैश नाम की ये डिवाइस आपकी कार में होने वाली छोटी-छोटी दिक्‍कतों को ट्रैक करती रहती है। इसके अलावा इसकी मोबाइल ऐप से आप कार सर्विस में डिस्‍काउंट भी पा सकते हैं।

Smart Navigator
 

Smart Navigator

ये स्‍लीक डिवाइस बाइक राइड के दौरान आपके नेविगेशन गैजेट से कनेक्‍ट होकर सही रास्‍ता दिखाती है। डिवाइस में ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी दी गई है जिससे ये फोन से कनेक्‍ट रहती है। इसके अलावा इसमें नाइट राइड के दौरान एलईडी लाइट भी दी गई है, इसमें लगी बैटरी 10 घंटे का बैटरी बैकप देती है।

Chromecast

Chromecast

क्रोमकास्‍ट के बारे में तो आपने सुना ही होगा, इसे अपने टीवी में कनेक्‍ट करिए और जी भर कर यू ट्यूब के वीडियो ब्राउज करिए। क्रोमकास्‍ट अमेज़न में टॉप सेलिंग डिवाइसों में से एक है।

Wireless Speakers

Wireless Speakers

जॉबोन पोर्टेबल वॉयरलेस स्‍पीकर आपको न सिर्फ 17 अलग-अलग रंगों में मिलेंगे। बल्‍कि ब्‍लूटूथ की मदद से इसे आप अपने स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट कर सकते हैं इसकी साउंड क्‍वालिटी काफी अच्‍छी है जो साधारण ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के मुकाबले ज्‍यादा वूफर साउंड देता है।

Conical Speakers

Conical Speakers

आपके साधारण स्‍मार्ट स्‍पीकर के मुकाबले Aether Cone स्‍पीकर थोड़े ज्‍यादा स्‍मार्ट हैं, जैसे आप अपने स्‍पीकरों का वॉल्‍यूम स्‍मार्टफोन से कम कर सकते हैं साथ ही इसकी डिज़ाइन आपके ड्राइंग रूम में चार चांद लगा देगी। इसके अलावा ये आपके मूड के हिसाब से म्‍यूजिक प्‍ले करता है जैसे अगर आप सोने जा रहे हैं तो ये रात में समय आपको पसंद आने वाली म्‍यूजिक प्‍ले करेगा।

Smart Earphones

Smart Earphones

लेबरॉन जम्‍स से प्रेरित होकर डिज़ाइन किए गए ये स्‍मार्ट इयरबड वर्कआउट के समय आपको बेहतर म्‍यूजिक क्‍वालिटी देते हैं, इन्‍हें आप ब्‍लूटूथ की मदद से अपने फोन में कनेक्‍ट कर सकते हैं।

Smart Bulbs

Smart Bulbs

अगर आपका पूरा घर इंटरनेट से कनेक्‍ट हो जाए तो आपकी लाइफ काफी आसान हो जाएगी, जीई के स्‍मार्ट बल्‍ब भी कुछ यही सोंच कर डिज़ाइन किए गए हैं, इन बल्‍बों की लाइफ 22 साल है साथ इन्‍हें आप अपने स्‍मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं।

Non Hacker Box

Non Hacker Box

नॉन हैकर बॉक्‍स आपके घर में इंस्‍टॉल सभी ऐसी डिवाइसों को हैक होने से बचाता है जो वाईफाई या फिर इंटरनेट से कनेक्‍ट, जैसे स्‍मार्टफोन, स्‍मार्टफोन कार गैरेज, वॉयरलैस प्रिंटर।

Disney Smart Band

Disney Smart Band

डिज़नी का मैजिक बैंड आपकी छु्ट्टियों को और मजे़दार बना देगा इस स्‍मार्टबैंड की मदद से आपके होटल की डिजिटल की से लेकर थीम पार्क का सारा पेमेंट का सकते हैं एक तरह से ये बैंड स्‍मार्ट वॉलेट की तरह काम करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
From drones and smart lightbulbs to a smartcollar for dogs. Hindi GizBot's collection of smart gadgets will amaze you and get you glued to our list. Read More

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X