10 फेसबुक टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स जो बनाए आपका एकाउंट स्‍मार्ट

By Rahul
|

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफार्म है जिसमें करोड़ों लोग एक दूसरे से ढेरों पोस्‍ट शेयर करते हैं। लेकिन अब फेसबुक ने भी बदलते वक्‍त को ध्‍यान में रखते हुए कई बदलाव कर दिए हैं जैसे अब इसमें आप कई ऐप इंस्‍टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा अब मोबाइल और पीसी में पहले से बेहतर फेसबुक का अनुभव मिलता है। वहीं समय-समय पर फेसबुक अपने पेज पर कई दूसरे बदलाव भी करता रहता है जिससे उसके यूजरों को अपने पोस्‍ट शेयर करने के साथ कई दूसरी चीजों में आसान रहे।

आज हम आपको कुछ ऐसी फेसबुक ऐप्‍स के बारे में बताएंगे जिनसे आप ज्‍यादा स्‍मार्ट तरीके से अपना एकाउंट यूज़ कर सकते हैं।

FakeOFF Be Safe

FakeOFF Be Safe

इज़राइली टेक आर्गेनाइजेशन द्वारा बनाई गई फेक ऑफ ऐप की मदद से आप फेक फेसबुक प्रोफाइल सर्च कर सकते हैं।

Pipe

Pipe

पाइप ऐप की मदद से आप अपने दोस्‍तों को बड़ी फाइलें भी आराम से शेयर कर सकते हैं इसके लिए आपको बस फाइल ऐप में ड्रैग और ड्रॉप करनी होंगी। पाइप ऐप में 1 जीबी तक की फाइल आराम से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Norton Safe Web

Norton Safe Web

नॉरटन एंटीवॉयरस का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। फेसबुक में नॉरटन सेफ वेब की मदद से आप अपनी प्रोफाइल के सर्च को सेफ बना सकते हैं।

ResumeUP

ResumeUP

रिज्‍यूम अप ऐप की मदद आप लिंक्‍डइन, फेसबुक प्रोफाइल में अपनी सीवी बना सकते हैं साथ ही इसमें डेटा शीट बनाने का ऑप्‍शन भी दिया गया है।

Jobvite

Jobvite

जॉबवाइट फेसबुक ऐप की मदद से आप कई कंपनियों के जॉब ऑफर अपनी फेसबुक प्रोफाइल डेटा के आधार पर पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X