10 सबसे ज्‍यादा हैक होने वाले पासवर्ड

|

पासवर्ड हैक होने की घटनाएं अक्‍सर हम सुनते रहते हैं, हैकर जब बड़ी-बड़ी साइटों को हैक कर लेते हैं तो फिर आम पीसी यूजर के पासवर्ड उनके लिए हैक करना कौन सी बड़ी बात है। दुनिया भर में हजारों लोग ऑनलाइन कोई न कोई एकाउंट बनाते हैं। किसी भी एकाउंट को बनाने के लिए उसमें आपको अपना पासवर्ड डालना पड़ता है। लेकिन वो पासवर्ड क्‍या आपके एकाउंट की सुरक्षा कर सकता है।

 
10 सबसे ज्‍यादा हैक होने वाले पासवर्ड

दोस्‍तों क्‍या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्‍यादा हैक होने वाले पासवर्ड कौन से हैं, 123456, ninja ये दो ऐसे पासवर्ड हैं जो सबसे ज्‍यादा हैक किए जाते हैं। इसके अलावा कई दूसरे कॉमन पासवर्ड भी है जिनका इस्‍तेमाल अक्‍सर लोग करते हैं। ट्रस्‍ट वेव द्वारा किए गए सर्वे में कुछ ऐसे कॉमन पासवर्ड मिले हैं जो सबसे हैक किए जाते हैं जैसे:

 

1. Password1
2. welcome
3. password
4. Welcome1
5. welcome1
6. Password2
7. 123456
8. Password01
10. Password3

ये है वो याहू पासवर्ड जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा हैक किया जाता है।

1. ‘123456′ used by 1666 (0.38%)
2. ‘password' used by 780 (0.18%)
3. ‘welcome' used by 436 (0.1%)
4. ‘ninja' used by 333 (0.08%)
5. ‘abc123′ used by 250 (0.06%)
6. ‘123456789′ used by 222 (0.05%)
7. ‘12345678′ used by 208 (0.05%)
8. 'sunshine' used by 205 (0.05%)
9. ‘princess' used by 202 (0.05%)
10. ‘qwerty' used by 172 (0.04%)

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X