10 नए फीचर जो जल्‍द आपको विंडो 10 में मिलेंगे ?

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडो 10 प्‍लेटफार्म को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए लूमिया डिवाइसेस में विंडो 10 अपडेट देने जा रहा है वहीं दूसरी ओंर पीसी में यूजर को कई नए फीचर अपडेट मिलेंगे। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है ये अब तक का सबसे बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम होगा। विंडो 10 के फीचरों पर नजर डालें तो इसकी सबसे खास बात है इसमें मोबाइल और पीसी दोनों तरह की एप्‍लीकेशन आराम से प्रयोग की जा सकती हैं।

पढ़ें: खुशखबरी: लूमिया 435, 735 और 930 को मिलेगा विंडोज 10 फ्री अपडेट?

कंपनी को उम्‍मीद है दुनिया भर में डेढ़ अरब विंडो यूजर विंडो 10 की मदद से अपनी क्षमता और बढ़ा सकेंगे। इसके अलावा विंडो 8 के लोकप्रिय न होने से हुए नुकसान की भरपाई विंडो 10 से होने की उम्‍मीद की जा रही है। आईए नजर डालते हैं विंडो 10 स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचरों पर,

Microsoft Word

Microsoft Word

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 स्‍मार्टफोन और टच स्‍क्रीन डिवाइसेस के लिए नया वर्ड प्‍लेटफार्म डिजाइन किया है। जिसमें 2013 वर्ड के सभी फीचर दिए गए हैं साथ ही मॉर्डन इंटरफेज़, स्‍काई ड्राइव और स्‍मूद टच स्‍क्रीन का फीचर दिया गया है।

New Photo Apps

New Photo Apps

विंडो 10 में दी गई फोटो ऐप को अपडेट किया गया है जिसमें ऑटो इनहेंस एलबम फीचर की मदद से यूजर की सारी फोटो ऑटो अपडेट हो जाती है।

New Music App
 

New Music App

विंडो स्‍मार्टफोन फ्री म्‍यूजिक ऐप दी गई है जिसकी मदद से यूजर अपना म्‍यूजिक कलेक्‍शन अपडेट कर सकता है साथ ही नया कलेक्‍शन भी बना सकता है।

Cortana Integrated Map

Cortana Integrated Map

विंडो 10 स्‍मार्टफोन में यूजर को मैप के साथ कॉरटॉना का फीचर मिलेगा यानी कॉरटॉना आपको मैप गाइड करेगी।

Universal Search in Start Menu

Universal Search in Start Menu

स्‍टार्ट मेनू के सबसे नीचे सर्च ऑप्‍शन दिया गया है तो न सिर्फ वेब सर्च करता है बल्‍कि पीसी में सेव फाइल भी सर्च करता है।

Spartan Browser

Spartan Browser

इंटरनेट एक्‍प्‍लोरर के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडो 10 स्‍मार्टफोन में र्स्‍पाटन ब्राउजर पेश करेगा तो मोबाइल के साथ दूसरी विंडो डिवाइसेस में भी रन करेगा।

Xbox Integrated details

Xbox Integrated details

विंडो 10 स्‍मार्टफोन में एक्‍सबॉक्‍स इंट्रीगेशन का फीचर दिया गया है यानी आप डेस्‍कटॉप के साथ पीसी में भी एक्‍सबॉक्‍स गेम खेल सकेंगे।

Light Weight OS

Light Weight OS

माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडो 10 ओएस स्‍मार्टफोन के लिए काफी हल्‍का होगा जो बिना किसी हैंग के साथ फोन में रन करेगा।

New Outlook

New Outlook

विंडो 10 स्‍मार्टफोन में नया आउटलुक दिया गया है जो आपके रिमाइंडर, एक्‍सचेंज एक्‍टिव सिंक, पिपल हब की सुविधा देगा।

Powerpoint

Powerpoint

खाली प्रेजेक्‍ट ओपेन करने से अच्‍छा है अगर पहले से कुछ टेंपलेट बने बनाए मिल जाएं, स्‍मार्टफोन में दिए गए विंडो 10 में भी कुछ ऐसा ही आपको मिलेग।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft pulled off the curtain on the upcoming Windows 10 operating system focused on bringing harmony to the diverse array of internet gadgets in people's lives.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X