टेक वर्ल्ड में भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की लेटेस्ट लिस्ट देखिए

|

Forbes ने भारत के सबसे अमीर लोगों की नई लिस्ट जारी की है। हम आपको Forbes की लेटेस्ट जारी की गई लिस्ट के अनुसार बताते हैं कि टेक की दुनिया में काम करने वाले भारत के 10 सबसे अमीर लोग कौन हैं और ये क्या-क्या काम करते हैं।

टेक वर्ल्ड में भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की लेटेस्ट लिस्ट देखिए

क्‍या आप अंदाजा लगा सकते हैंं इस लिस्ट में सबसे ऊपर किसका नाम होगा जी हा आपका अंदाजा बिल्कुल ठीक है। इस लिस्ट में पहला नाम भारत के मुकेश अंबानी का है।

10वें नंबर पर S.D. Shibulal

10वें नंबर पर S.D. Shibulal

इस लिस्ट में दसवां नाम S.D. Shibulal का है। 64 वर्ष के S.D. Shibulal का जन्म 1 March 1955 को हुआ था। एस. डी. शिबुलाल, जिन्हें शिबूलाल के नाम से जाना जाता है। वह एक भारतीय व्यापार कार्यकारी यानि इंडियन बिजनेस एग्ज़िक्यूटिव हैं।

वह इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि सीईओ और प्रबंध निदेशक यानि एमडी थे। वो इन्फेसिस के सात संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने 31 जुलाई 2014 को सीईओ और एमडी का पद छोड़ दिया था। Forbes के अनुसार उनके पास इस वक्त $1.40 B यानि 140 करोड़ रुपए है।

9वें नंबर पर K. Dinesh
 

9वें नंबर पर K. Dinesh

इस लिस्ट में नौवां नाम K. Dinesh का है, जो $1.61 B के मालिक हैं। 65 वर्ष के K. Dinesh का जन्म 6 June 1954 को हुआ था। के. दिनेश इंफोसिस के सात सह-संस्थापकों में से एक हैं।

उन्होंने 1981-2011 से इन्फोसिस के बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य किया। 2011 में, वे गुणवत्ता, सूचना प्रणाली और संचार डिजाइन समूह के प्रमुख के रूप में रिटायर हुए। Forbes के अनुसार उनके पास इस वक्त $1.61 B यानि 161 करोड़ रुपए है।

8वें नंबर पर Nandan Nilekani

8वें नंबर पर Nandan Nilekani

इस लिस्ट में आठवां नाम नंदन नीलेकणी का है। 64 साल के नंदन का जन्म 2 June 1955 हो हुआ था। नंदन नीलेकणी एक भारतीय उद्यमी, नौकरशाह और राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने इंफोसिस की सह-स्थापना की और इन्फोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

आपको बता दें कि 24 अगस्त 2017 को आर सेशसायी और रवि वेंकटेशन, जो बोर्ड के सह-अध्यक्ष थे, उनकी जगह नंदन नीलेकणी को इन्फोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया । Forbes के अनुसार उनके पास इस वक्त $1.81 B यानि 181 करोड़ रुपए है।

7वें नंबर पर Sridhar Vembu

7वें नंबर पर Sridhar Vembu

इस लिस्ट में सातवां नाम Sridhar Vembu का है। इनकी उम्र 52 साल है। इन्होंने आईआईटी मद्रास और प्रिंसटन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। वह Zoho Corporation के फाउंडर हैं। Zoho Corporation एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है। जोहो कॉरपोरेशन का फोकस वेब उपकरण आधारित व्यापार उपकरण और सूचना प्रौद्योगिकी में है। Forbes के अनुसार उनके पास इस वक्त $1.83 B यानि 183 करोड़ रुपए है।

6थें नंबर पर Senapathy Gopalakrishnan

6थें नंबर पर Senapathy Gopalakrishnan

इस लिस्ट में छठां नाम सेनापति गोपालकृष्णन का है। 64 साल के Senapathy Gopalakrishnan का जन्म 5 April 1955 को हुआ था। सेनापति गोपालकृष्णन, जिन्हें क्रिश गोपालकृष्णन के नाम से जाना जाता है। वह एक्सिलोर वेंचर्स के चेयरमैन हैं।

 इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इन पांच तरीकों का करें इस्तेमाल इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इन पांच तरीकों का करें इस्तेमाल

यह एक स्टार्टअप का समर्थन और वित्तपोषण करने वाली कंपनी है। सेनापति गोपालकृष्णन भारत में स्थित वैश्विक परामर्श और आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष (पूर्व सह-अध्यक्ष) थे। Forbes के अनुसार उनके पास इस वक्त $2.36 B यानि 236 करोड़ रुपए है।

5वें नंबर पर N.R. Narayana Murthy

5वें नंबर पर N.R. Narayana Murthy

इस लिस्ट में पांचवा नाम एन.आर नारायण मुर्ति का है। 73 साल के N.R. Narayana Murthy का जन्म 20 अगस्त 1946 को हुआ था। इनका पूरा नाम नागवारा रामाराव नारायण मूर्ति है। वह एक भारतीय आईटी उद्योगपति हैं। वो इन्फोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक हैं। Infosys एक बहुराष्ट्रीय निगम है जो व्यापार परामर्श, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करता है। Forbes के अनुसार उनके पास इस वक्त $2.47 B यानि 247 करोड़ रुपए है।

4थें नंबर पर Azim Premji

4थें नंबर पर Azim Premji

इस लिस्ट में चौथा नाम Azim Premji का है। अज़िम प्रेमजी 74 वर्ष के हैं। उनका काम सोफ्टवेयर सर्विस के मार्केट में चलता है। अजीम हाशिम प्रेमजी (जन्म 24 जुलाई 1945) एक भारतीय बिजनेस टाइकून, निवेशक, इंजीनियर और परोपकारी हैं, जो (Wipro) विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। उन्हें अनौपचारिक रूप से भारतीय आईटी उद्योग का सिज़र कहा जाता है। उन्होंने पिछले 4 दशकों में विप्रो का विविधीकरण और विकास किया है और फिर सॉफ्टवेयर उद्योग में वैश्विक लीडर के रूप में उभरे हैं। Forbes के अनुसार उनके पास इस वक्त $7.2 B यानि 720 करोड़ रुपए है।

तीसरे नंबर पर Sunil Mittal

तीसरे नंबर पर Sunil Mittal

इस लिस्ट में तीसरा नाम सुनिल मित्तल का है। सुनिल मित्तल टेलिकॉम इंड्रस्ट्री में अपना बिजनेस चलाते हैं। उनकी उम्र 62 साल है। वो Bharti Enterprises के फाउंडर और चेयरमेन हैं। उनके पास इस वक्त कुल $7.6 B यानि 760 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हालांकि आपको बता दें कि ये आंकड़ें Forbes के अनुसार हैं लेकिन सुनिल मित्तल के विकिपीडिया पर उनकी कुल संपत्ति की राशि 950 करोड़ यानि $9.5 B दी हुई है।

दूसरे नंबर पर Shiv Nadar

दूसरे नंबर पर Shiv Nadar

इस लिस्ट में दूसरा नाम Shiv Nadar का है।  इस लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद शिव नादर है। वो software services का काम करते हैं। शिव जानी-मानी कंपनी HCL के फाउंडर और चेयरमेन भी हैं। टेक संंबंधित अमीर लोगों ने इनका दूसरा स्थान है वहीं कुल मिलाकर बात करें तो इनका स्थान छठां है।

शिव नादर एक भारतीय अरबपति उद्योगपति और परोपकारी हैं। वह एचसीएल और शिव नादर फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। नादर ने 1970 के दशक के मध्य में एचसीएल की स्थापना की और अपनी कंपनी के फोकस को लगातार मजबूत करके अगले तीन दशकों में आईटी हार्डवेयर कंपनी को आईटी उद्यम में बदल दिया।

शिव नादर के पास इस वक्त $14.4 बिलियन यानि 1440 करोड़ रुपए हैं। इसका मतलब इनके पास इस वक्त 1 हजार, 4 सौ, 40 करोड़ रुपए हैं।

टॉप पर Mukesh Ambani

टॉप पर Mukesh Ambani

अब बात आती है पहले स्थान की। पहले स्थान के बारे में आप सभी को पहले से ही अंदाजा होगा। Forbes की ताजा लिस्ट में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी है। Forbes के अनुसार मुकेश अंबानी इस लिस्ट में पहले नंबर यानि टॉप पर हैं। मुकेश अंबानी की उम्र 62 साल है। उनका जन्म 19 April 1957 को हुआ था। उनका बिजनेस मुख्य तौर पर petrochemicals, oil & gas, telecom का है।

मुकेश धीरुभाई अंबानी एक Indian business magnate है। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष यानि चेयरमेन, प्रबंध निदेशक यानि मैनेजिंग डायरेक्टर और सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं।

उनकी कंपनी मार्केट वैल्यू के अनुसार भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, वह दिसंबर 2019 तक भारत और एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 10 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। Forbes के अनुसार उनके पास इस वक्त $51.4 बिलियन यानि 5,140 करोड़ रुपए है। इस रकम को शब्दों की भाषा में लिखें तो ये 5 हजार, 1 सौ, 40 करोड़ रुपए है।

Best Mobiles in India

English summary
Forbes has released a new list of India's richest people. According to the latest list released by Forbes, we tell you who are the 10 richest people of India at the moment, who have a lot of money and what they do.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X