सावधान : इन 15 स्मार्टफोन से निकल रही है खतरनाक रेडिएशन

|

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन के बारे में तो जानते ही होंगे। स्मार्टफोन से निकलने वाली तरंगे इंसान के शरीर और दिमाग पर असर डालती हैं और ज्यादा रेडिएशन से आपको गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इसीलिए इन स्मार्टफोन के निर्माण के समय उनसे निकलने वाली रेडिएशन को एक स्टेंडर्ड लिमिट के अंदर होना जरूरी है।

क्या आप जानते हैं कि आप जो मोबाइल यूज कर रहे हैं उसमें से कितनी रेडिएशन निकलती है और वो फोन आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है।

सावधान : इन 15 स्मार्टफोन से निकल रही है खतरनाक रेडिएशन

द जर्मन फेडरल ऑफिस फॉर रेडिएशन प्रोटेक्शन ने हाल ही में कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट पेश की है, जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलती है। यहां हम टॉप 16 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलती है। अगर आपके पास भी इनमें से कोई स्मार्टफोन है, तो सावधान हो जाइए क्योंकि ये आपको खतरनाक नुकसान पहुंचा सकती है।

गानें सुनते हुए कान में ही पिघल गया हैडफोन, आप न करें ये गलतीगानें सुनते हुए कान में ही पिघल गया हैडफोन, आप न करें ये गलती

हर मोबाइल से रेडिएशन निकलती है लेकिन चीनी स्मार्टफोन ब्रांड इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। शाओमी का मी ए1 स्मार्टफोन इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रेडिएशन छोड़ने वाले मोबाइल है।

शाओमी के बाद वनप्लस और हुवावे इस लिस्ट में टॉप थ्री पर सबसे ज्यादा रेडिएशन वाले मोबाइल हैं। 15 सबसे ज्यादा रेडिएशन वाले मोबाइल की इस लिस्ट में 6 मोबाइल सिर्फ कंपनी के ही मौजूद हैं, जिनमें हुवावे मेट, हुवावे पी9 और हुवावे नोवा प्लस जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।

Jiophone खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरीJiophone खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरी

पॉपुलर कंपनी वनप्लस के हैंडसेट वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी भी इस लिस्ट में मौजूद हैं। न सिर्फ चीनी एंड्राइड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बल्कि अमेरिकी दिग्गज कंपनी ऐपल के आईफोन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 8 से भी खतरनाक रेडिएशन निकलती हैं। इसके अलावा सोनी, ज़ेडटीई और ब्लैकबेरी कंपनी के स्मार्टफोन भी यहां लिस्ट हैं।

न सिर्फ चीनी एंड्राइड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बल्कि अमेरिकी दिग्गज कंपनी ऐपल के आईफोन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 8 से भी खतरनाक रेडिएशन निकलती हैं। इसके अलावा सोनी, ज़ेडटीई और ब्लैकबेरी कंपनी के स्मार्टफोन भी यहां लिस्ट हैं।

आइए जानते हैं किस मोबाइल से कितनी रेडिएशन निकलती है...

#1

#1

xiaomi mi a1-1.75 रेडिएशन

#2

#2

Oneplus 5T-1.68 रेडिएशन

#3

#3

Huawei mate 9-1.64 रेडिएशन

#4

#4

Nokia lumia 630-1.51 रेडिएशन

#5

#5

Huawei p9 plus-1.48 रेडिएशन

#7

#7

Huawei g8x-1.44 रेडिएशन

#7

#7

Huawei nova plus-1.41 रेडिएशन

#8

#8

Oneplus 5-1.39 रेडिएशन

#9

#9

Huawei p9 lite- 1.38 रेडिएशन

#10

#10

iphone 7-1.38 रेडिएशन

#11

#11

Sony xperia xz1 compact- 1.36 रेडिएशन

#12

#12

iphone 8- 1.32 रेडिएशन

#13

#13

zte axon 7 mini- 1.29 रेडिएशन

#14

#14

blackberry DTEK60- 1.28 रेडिएशन

#15

#15

iphone 7 plus- 1.24 रेडिएशन

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is the list of smartphones With Highest Radiation and with the highest levels of radiation iXiaomi Mi A1 is on top.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X