थोड़ा और इंतजार क्‍योंकि जल्‍द आने वाले हैं ये 5 नए स्‍मार्टफोन

|

2014 न सिर्फ मोबाइल कंपनियों के लिए अच्‍छा साल है बल्‍कि जो लोग अपने मोबाइल का शोक पूरा करना चाहते हैं उनके लिए भी ये सुनहरा मौका है, खासकर हाई रेंज हैंडसेट की बात की जाए तो इस समय कई नए हैंडसेट बाजार में आने वाले हैं। वहीं मिड रेंज के अलावा लो इंड में इस समय मोटोरोला के मोटो ई और मोटो जी के अलावा माइक्रोमैक्‍स, कार्बन के स्‍मार्टफोन छाए हुए हैं।

पढ़ें: चुनाव तो खत्‍म हो गए लेकिन चर्चाएं अभी भी चल रहीं हैं

आने वाले स्‍मार्टफोनों पर नजर डालें तो इस समय एलजी जी 3, सैमसंग गैलेक्‍सी के जूम, ओप्‍पो फाइंड 7, हुवावे एसेंड पी7, एलजी जी 2 मिनी स्‍मार्टफोन मार्केट में आने वाले हैं। आईए नजर डालते हैं इन स्‍मार्टफोन के कुछ ऐसे फीचरों पर जो इस समय चर्चा में हैं।

LG G3

LG G3

जी 2 के बाद एलजी जी 3 सीरीज स्‍मार्टफोन लांच करने वाला है। एलजी जी 3 में 5.5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी जा सकती है जो 2560 x 1440 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। रिपोर्ट के अनुसार जी 3 में जी 2 की तरह बैक बटन दी जा सकती है साथ में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी के साथ 32 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन दिया जा सकता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। उम्‍मीद की जा रही है एल जी 3 स्‍मार्टफोन 27 मई तक बाजार में लांच किया जा सकता है।

Samsung Galaxy K Zoom

Samsung Galaxy K Zoom

सैमसंग का कैमरा स्‍मार्टफोन K जूम भी इस समय काफी चर्चा में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के में 4.8 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई जो 1280 x 720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। हेक्‍सा कोर एक्‍सनॉस प्रोसेसर के साथ के जूम में 2 जीबी रैम और एंड्रायड 4.4 किटकैट ओए होगा साथ ही इसमें 20.7 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा होगा जिसमें बीएसआई सेंसर, 10 एक्‍स ऑप्‍टिकल जूम और 1080 पिक्‍सल वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा होगी। वहीं सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा ऑप्‍शन होगा।

Oppo Find 7

Oppo Find 7

चाइना में लांच होने के बाद ओप्‍पो फाइंड 7 भारतीय बाजार में उतरने को तैयार है। ओप्‍पो 7 में 2560 x 1400 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन स्‍क्रीन सपोर्ट दिया गया है जो 538 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करता है साथ में 2.5 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा हुआ है। एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस पर रन करने वाले ओप्‍पो 7 में 3 जीबी रैम के साथ 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और ड्युल लिड फ्लैश दिया गया है। फोन की सबसे खास बात है इसमें दिया गया 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा जो रॉ और 4के वीडियो रिकार्डिंग करता है।

Huawei Ascend P7

Huawei Ascend P7

चाइनीज स्‍मार्टफोन मेकर हुवावे एसेंड पी 7 हैंडसेट बाजार में उतारने वाला है जिसमें 5 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई, स्‍क्रीन में कॉरर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 डिस्‍प्‍ले लगा हुआ है। एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस पर रन करने वाले एसेंड पी 7 में 2जी की डीडीआर 3 रैम दी गई है साथ में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन में दी गई 16 जीब की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

LG G2 Mini

LG G2 Mini

एलजी जी 2 मिनी जी 2 हैंडसेट का छोटा वर्जन है जिसमें 4.7 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन, क्‍वॉड क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरे के साथ 1.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेस कैमरा लगा होगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X