कहीं आप भी तो नहीं ढूंड़ रहे सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन ? तो ये रहा जवाब

|

बड़ा परदा किसे नहीं पसंद फिर वो चाहे थियेटर में मूवी देखनी हो या फिर टीवी में जितना बड़ा व्‍यू उतना ही फिल्‍म का लुत्‍फ। लेकिन जब बात स्‍मार्टफोन की आती है तो इसमें बड़ी स्‍क्रीन के साथ कई दूसरे फीचर भी देखने पड़ते हैं।

मार्केट में 4.5 इंच स्‍क्रीन तक के आपको कई स्‍मार्टफोन मिल जाएंगे। मगर इससे बड़ी स्‍क्रीन के स्‍मार्टफोन ढूड़ने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईए नजर डालते हैं 5 ऐसे बेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन्‍स पर जिसमें बड़ी स्‍क्रीन दी गई है।

सोनी एक्‍सपीरिया टी 2 अल्‍ट्रा

सोनी एक्‍सपीरिया टी 2 अल्‍ट्रा

6 इंच की एचडी स्‍क्रीन
ब्रेविया इंजन 2
1.4 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर
एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस
1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

 वनप्‍लस वन

वनप्‍लस वन

5.5 इंच की स्‍क्रीन
1920 x 1080 पिक्‍सल सपोर्ट
13 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
कीमत- 22,000 रुपए

 श्‍याओमी एमआई 4

श्‍याओमी एमआई 4

एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
1080x1920 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
क्‍वॉड कोर 2500 मेगाहर्ट प्रोसेसर
13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
8 मेगापिक्‍सल कैमरा
3जी, वाईफाई
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
3 जीबी रैम
3080 एमएएच लियॉन बैटरी
कीमत- 19,000 रुपए

 जियोनी एस 5.5

जियोनी एस 5.5

5 इंच की स्‍क्रीन
1080×1920 पिक्‍सल रेज्‍यूशन
1.7 गीगाहर्ट माली 450 एमपी 4 जीपीयू
2 जीबी रैम
16 जीबी, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी
13 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा
5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
2300 एमएएच बैटरी
कीमत- 22,999 रुपए

 एचटीसी डिज़ायर 816

एचटीसी डिज़ायर 816

5.5 इंच की सुपर एलसीडी 2 स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस
1600 मेगाहर्ट प्रोसेसर
13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
128 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
2600 एमएएच बैटरी
कीमत- 21,415 रुपए

 
English summary
Smartphones are now an integral part of our lives. We are more connected than ever, all thanks to smart devices. In this digital era, it has become so easy to send e-mails, videos and images in mere seconds.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X