कम कीमत के टॉप 5 विंडो स्‍मार्टफोन

|

धीरे-धीरे ही सही विंडो स्‍मार्टफोन का क्रेज अब लोगों में बढ़ता जा रहा है, माइक्रोसॉफ्ट के अलावा बाजार में आपको सेलकॉन, माइक्रोमैक्‍स, जोलो के विंडो स्‍मार्टफोन मिल जाएंगे।

पढ़ें: तस्वीर लेते ही शब्दों का अनुवाद करेगा गूगल एप

इनसे पहले नोकिया ही इकलौता मैन्‍यूफैक्‍चर था जो विंडो स्‍मार्टफोन बनाता था। विंडो फोन की सबसे खास बात है ये सभी विंडो डिवाइसेस के कंपेटेबल होते हैं यानी आप जो भी अपने फोन में करेंगे उसे विंडो टैबलेट, विंडो पीसी में उसी लॉगइन आइडी को ओपेन करके देख सकते हैं।

1. Celkon Win 400

1. Celkon Win 400

कीमत- 5,000
1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
1.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
लिड फ्लैश
480 x 800 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन

2. Nokia Lumia 520

2. Nokia Lumia 520

कीमत- 6,594 रुपए
1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
विंडो 8 ऑपरेटिंग सिस्‍टम
क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4, ड्युल कोर
4 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा

3. Nokia Lumia 630
 

3. Nokia Lumia 630

कीमत- 6459 रुपए
5 मेगापिक्‍सल सेंसर
क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
1.2 गीगाहर्ट स्‍पीड
1 जीबी रैम
ड्युल सिम

4. Xolo Win Q900S

4. Xolo Win Q900S

कीमत- 7982 रुपए
विंडो 8.1
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
लिड फ्लैश

5. Microsoft Lumia 535

5. Microsoft Lumia 535

कीमत- 9,199 रुपए
गोरिल्‍ला ग्‍लास
विंडो ओएस
1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
128 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X