Top 5 Feature Phones : एक की कीमत सिर्फ हजार रुपये; फीचर्स और बैटरी जबरदस्त

|

एक समय था जब फीचर फोन को सबसे बेहतरीन फोन माना जाता था. उस समय कुछ ही लोगों के पास ये फोन हुआ करते थे. उस समय एंड्रॉइड फोन्स नहीं आए थे. हालांकि कुछ समय बाद कैमरा फोन आने शुरू हो गए थे. वहीं स्मार्टफोन्स के पहले जिनके पास फीचर फोन था, उसका अलग ही जलवा हुआ करता था

आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो फीचर फोन लेना पसंद करते हैं. उस समय लोगों के पास नोकिया, सैमसंग, मोटोरोला सहित कई कंपनियों के फीचर फोन होते थे. लेकिन स्मार्टफोन्स के आने के बाद फीचर फोन्स मार्केट से गायब से हो गए. स्मार्टफोन्स के मुकाबले इनकी कीमत काफी कम रहती है.

Nokia 105 Single SIM

Nokia 105 Single SIM

Nokia वैसा ही फीचर फोन है, जो पहले के जमाने में आता था. इसमें स्नेक गेम भी मिलेगा और की-पेड आपकी पुरानी यादें ताजा कर देंगी. अमेजन से इसे आप 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं.यह फोन चार रंगों में आता है. बात दें कि यही फोन 20005 और 20006 में 5 हजार के आस-पास मिलता था.

Motorola a10

Motorola a10

यह फोन डुअल सिम के साथ आता है. इसमें 32GB की स्टोरेज के साथ FM भी मिलता है. इसमें 1750mAh की बैटरी है, जो शानदार है. अमेजन से इसे 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह काफी हैंडी है.

Samsung Guru Music 2

Samsung Guru Music 2

Samsung भी एक शानदार ऑप्शन है. इसमें MP3 मिलता है, जिससे आप गाने सुन सकते हैं. इसमें 4MB की रैम मिलती है. कीपेड वाले इस फोन में वो सारी चीजें हैं जो फीचर फोन के साथ मिलती है. इस फोन को अमेजन से 1,994 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Quickshel M16

Quickshel M16

Quickshel M16 की कीमत काफी कम है. इसको हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें डुअल सिम के साथ FM रेडियो, MP3 मिलता है. इसमें 1800mAh की बैटरी मिलती है.

Lava Flip

Lava Flip

अगर आपका बजट कम है और फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं तो Lava Flip आप के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह फीचर है जो फ्लिप के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में बैटरी तीन दिन तक चल सकती है. पीछे की तरफ VGA कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 1,699 रुपये है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें

 
Best Mobiles in India

English summary
There was a time when feature phones were considered the best phones. At that time only a few people used to have these phones. Android phones did not come at that time. Although after some time camera phones started coming. At the same time, those who had feature phones before smartphones, used to have a different style.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X