ये हैं 40,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट लैपटॉप, फीचर्स देखकर हैरान रह जाओगे

|

स्टूडेंट हो या फिर वर्क फ्रॉम होम के लिए नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हो तो हमने यहाँ कुछ बेहतरीन लैपटॉप बताये है। इसमें HP, Lenovo Acer जैसे कई ब्रांड के लैपटॉप है और इनकी कीमत 40,000 रुपये से भी कम है। तो अगर आप भी नया Laptop लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

40,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप

HP 255 G8 3K1G7PA

ये हैं 40,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट लैपटॉप, फीचर्स देखकर हैरान रह जाओगे

एचपी का HP 255 G8 लैपटॉप एक बेहतरीन ब्रांड है और इसकी अभी 39,998 रुपये कीमत है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1,366x768 Pixel मिलता है। साथ ही लैपटॉप AMD Ryzen 5-3500U CPU पर काम करता है और यह Radeon Vega 8 के ग्राफ़िक्स के साथ आता है। इस लैपटॉप में आपको 8GB RAM के अलावा 1TB HDD स्टोरेज मिलता है।

Asus VivoBook 15 X515JA EJ362TS

ये हैं 40,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट लैपटॉप, फीचर्स देखकर हैरान रह जाओगे

आसुस विवोबुक 15 X515JA-EJ362TS 2020 मॉडल है और कीमत अभी 39,990 रुपये है। इस लैपटॉप की 15.6 इंच की फुल एचडी नैनोएज एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले मिलती है। जबकि यह 10वें जेनेरेशन के इंटेल कोर i3-1005G1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे इंटीग्रेटेड इंटेल UHD ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। इस लैपटॉप में 8GB RAM के साथ 512GB M.2 NVMe PCIe SSD स्टोरेज और 32GB इंटेल ऑप्टेन मेमोरी मिलती है। इसके अलावा यह माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Acer Aspire 3 A315 58

एसर एस्पायर 3 A315-58 में 15.6 इंच का FHD IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। जबकि अगर कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत अभी 39,990 रुपये है। यह लैपटॉप Intel UHD ग्राफ़िक्स के साथ आता है और Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जबकि स्टोरेज की बात करें, तो इसमें आपको 4GB RAM के अलावा 256GB PCIe Gen3 NVMe SSD मिलता है।

Lenovo V15 Gen 2 82KB00M0IH

ये हैं 40,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट लैपटॉप, फीचर्स देखकर हैरान रह जाओगे

Lenovo का एक और डिवाइस लेनोवो V15 Gen 2 82KB00M0IH है जिसकी कीमत अभी 39,990 रुपये है। यह भी एक बेहतरीन लैपटॉप डिवाइस है। यह डिवाइस 180-डिग्री मेटल अलॉय हिंग के साथ 15.6-इंच FHD डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इस लैपटॉप में 11वीं जेनेरेशन के इंटेल कोर i3 1115G4 का प्रोसेसर मिलता है जिसे 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज मिलता है। इस लैपटॉप में आपको 5.5Hr रेटेड बैटरी मिलती है।

Lenovo Ideapad Slim 3

Lenovo कंपनी का लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 एक शानदार लैपटॉप है और स्टूडेंट और वर्क फ़्रोम होम के लिए आप भी इसको खरीद सकते है जिसकी कीमत 39,990 रुपये है। यह डिवाइस 10वें जेनेरेशन के इंटेल कोर i3-10110U प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें इंटेल यूएचडी 600 इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है। साथ ही डिवाइस में 8GB RAM के साथ 256GB SSD स्टोरेज मिलती है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2019 के साथ पहले से इंस्टॉल आता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Top 5 Laptop Under Rs 40,000 with a lot of features

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X